गुरमीत मीत हेयर और परनीत कौर
– फोटो : official twitter handle
विस्तार
लोकसभा चुनाव में अधिकतर राजनीतिक दलों ने पंजाब की ज्यादातर सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की सूची में वह नेता शामिल हैं, जो लंबे समय से राजनीतिक के साथ जुड़े रहे हैं। साथ ही ऐसे उम्मीदवार को भी मौका दिया गया है, जो पहले भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
35 के मीत हेयर और 79 साल की परनीत कौर
आम आदमी पार्टी से मीत हेयर अब तक घोषित उम्मीदवारों में से सबसे युवा प्रत्याशी हैं, जिनकी आयु मात्र 35 वर्ष है। मीत हेयर का जन्म 1989 में हुआ था। वह वर्ष 2017 में बरनाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे और इसके बाद 2022 विधानसभा क्षेत्र से दोबारा विधायक चुने गए। वह मान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इसी तरह सबसे उम्रदराज पटियाला से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर है, जिनकी आयु 79 वर्ष है। वह इसी सीट पर कांग्रेस से चार बार सांसद रह चुकी हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। परनीत पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं थीं।
सबसे युवा के सामने खड़े हैं 78 साल के मान
दूसरे नंबर पर सबसे उम्रदराज प्रत्याशी शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से सिमरनजीत सिंह मान हैं, जो सबसे कम उम्र के मीत हेयर के खिलाफ ही संगरूर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मान पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और साथ ही मौजूदा सांसद भी हैं। उनकी आयु परनीत कौर के बाद सबसे अधिक 78 वर्ष है। मान जून 2022 उप चुनाव में जीत दर्ज करके संसद पहुंचे थे। इससे पहले भगवंत मान इस सीट से सांसद थे, जिनके पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के साथ ही ये सीट खाली हो गई थी।
37 वर्षीय अमनशेर कलसी भी मैदान में
आप से ही 37 वर्षीय अमनशेर सिंह शैरी कलसी गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह बटाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं व आप के सक्रिय सदस्य भी हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अश्वनी सेखड़ी को 28,472 मतों से मात दी थी। गुरदासपुर सीट पर उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवर दिनेश बब्बू, शिरोमणि अकाली दल से डॉ. दलजीत चीमा से होगा। कांग्रेस ने इस सीट पर फिलहाल अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इसके बाद युवाओं उम्मीदवारों में खडूर साहिब से आप उम्मीदवार लालजीत भुल्लर, आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग, फरीदकोट से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत कौर, लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू समेत अन्य प्रत्याशी शामिल हैं।