मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत एक करोड़ नौ लाख से अधिक की धनराशि जारी की गई है। उच्च शिक्षा सचिव डा.रंजीत कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि यह धनराशि 23 नए शोध प्रस्तावों के लिए पहली किश्त के रूप में जारी की गई है।
जिन शोधार्थियों के लिए यह धनराशि जारी की गई है, उनमें महाविद्यालय पैठाणी, दून विश्वविद्यालय, दुगनाकुरी, मंगलौर, नैनीताल, पुरोला, कांडा, श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय, महाविद्यालय हल्द्वानी आदि के शोधार्थी शामिल हैं। जिन्हें पहली किश्त के रूप में ढाई से साढ़े सात लाख रुपये जारी किए गए हैं।