More Than Five Thousand Recruitments Will Be Done Soon In 12 Departments In Punjab – Chandigarh News

0
48


More than five thousand recruitments will be done soon in 12 departments in Punjab

स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम नौकरियां
– फोटो : Freepik

विस्तार


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य के 12 विभागों में जल्द ही पांच हजार से अधिक भर्तियां होंगी। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती में पैसे व सिफारिश का खेल खत्म कर दिया है। अब मेरिट के आधार पर ही नौकरी मिलती है। उन्होंने शनिवार को म्युनिसिपल भवन में 293 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनकी स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य विभागों में तैनाती की जाएगी।

Trending Videos

मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने युवाओं के लिए नौकरियों के नए अवसर पैदा करने में गंभीरता नहीं दिखाई। वह हमेशा खजाना खाली होने का ही रोना रोते रहे। यही कारण है कि युवा विदेशों का रुख करने लगे, लेकिन अब इस प्रक्रिया पर ब्रेक लगी है। इसका अंदाजा यहीं से लगा सकते हैं कि उनके विधायक ने भी एक उम्मीदवार की उनसे नौकरी की सिफारिश की, लेकिन उन्होंने साफ इन्कार कर दिया। विधायक से कहा कि उम्मीदवार से बोलो कि सही ढंग से तैयारी करके मेरिट में आएं, वह खुद उनको नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के केवल 30 महीनों में 44,974 सरकारी नौकरियां दी गई हैं। वह ऐसे काम कर रहे हैं कि भर्ती को अदालत में भी चुनौती न मिले।

30 आम आदमी क्लीनिक जल्द खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले ही 842 आम आदमी क्लीनिक स्थापित कर चुकी है, जिनमें से अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग इलाज प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे 30 और क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं, जो लोगों को उनके घरों के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। सरकार अब तक राज्य में 19 टोल प्लाजा बंद कर चुकी है, जिससे प्रदेश के लोगों के प्रतिदिन लगभग 63 लाख रुपये बचे हैं। राज्य सरकार 118 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को एमिनेंस स्कूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, वैज्ञानिक शिक्षा के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और खेल के मैदान शामिल हैं।

सोने के चम्मच वाले क्या जाने लोगों की समस्याएं

सीएम मान ने इस दौरान विपक्ष समेत शिअद प्रधान सुखबीर बादल पर हमला भी बोला। मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने युवाओं की अनदेखी की। जिन लोगों को बचपन में ही रहने के लिए महल व खाने के लिए सोने का चम्मच मिल जाए, वह घरों में रहने वाले लोगों की समस्याओं क्या जानते होंगे। बड़े होकर इनमें से एक नेता डिप्टी सीएम बन गए। इन नेताओं को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है।

400 मेडिकल अफसरों की अक्तूबर तक पूरी होगी भर्ती

सेहत मंत्री बलवीर सिंह ने नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह दो साल तक उनके पास तबादले के लिए न आएं। अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के लिए काम करें और दो साल बाद ही तबादले के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि 400 मेडिकल अफसरों की भर्ती अक्तूबर तक वह पूरी कर लेंगे। साथ ही 900 मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर्स की भर्ती भी पूरी हो गई हैं और साथ ही इनको भी नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

भाई-बहन को एक साथ मिली नौकरी

लुधियाना से भाई-बहन को एक साथ नौकरी मिली। ओफथैल्मिक अधिकारी शिवानी शर्मा ने कहा कि वह नौकरी पाकर दोगुनी खुशी महसूस कर रही हैं, क्योंकि उनके भाई भी नौकरी मिली है। एमएलटी-2 नियुक्त हुई खरड़ की गुरदीप कौर अपने नवजात बच्चे के साथ समारोह में शामिल हुईं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here