Mohali Boy Deported From Us Family Took Loan Of Rs 41 Lakh And Sold Land – Amar Ujala Hindi News Live

0
1


Mohali boy deported from US family took loan of Rs 41 lakh and sold land

अमेरिका से डिपोर्ट हुए प्रदीप के परिजन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमेरिका (यूएस) से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों में पंजाब के मोहाली जिले का एक युवक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि युवक को विदेश भेजने के लिए परिवार ने कर्ज लिया था। हालांकि वह अवैध तरीके से अमेरिका गया था। मोहाली के लालडू़ के गांव जडौत का रहने वाला 23 वर्षीय प्रदीप भी अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा है। 

Trending Videos

प्रदीप के अमेरिका से लौटने पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के लोग चिंता में डूबे हुए हैं। वहीं उनका रो-रो कर बुरा हाल है। जहां उन्हें बेटे के वापिस घर पहुंचने का इंतजार है, वहीं सिर पर चढ़े कर्ज की चिंता भी सता रही है।

 

प्रदीप की दादी गुरमीत कौर, मां नरिंदर कौर उर्फ रानी, पिता कुलबीर ने उदास मन से बताया कि छह महीने पहले उन्होंने जमीन बेचकर और कर्ज लेकर 41 लाख खर्च कर बेटे प्रदीप को अमेरिका भेजा था। अभी वह डौंकी रूट के जरिये अमरिका में घुसा ही था कि बॉर्डर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर प्रदीप को अमेरिका इसलिए भेजा था ताकि वह विदेश में कमाकर कर्ज चुका सके और अपने जीवन को भी बेहतर बना सके, लेकिन अब उसे वहां से डिपोर्ट कर दिया गया है। इस वजह से उनके ऊपर जो कर्ज है उसे कैसे चुकाया जाएगा। परिवार की प्रदीप से जो आस थी वह अब लगभग टूट चुकी है।  

कर्ज में डूबे परिवार ने भारत और पंजाब सरकार मदद की गुहार लगाई है। प्रदीप के परिवार के सदस्यों का कहना है कि जो कर्च उन्होंने बेटे के लिए लिया था उसे लौटाने और बेटे को देश या प्रदेश में ही रोजगार दिलवाने में मदद की जाए। ताकि गरीब परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। 

यूएस से डिपोर्ट होकर लौटे प्रदीप का परिवार आर्थिक तौर पर गरीब है। उनके घर की छत अभी तक कच्ची है।  घर की छत लकड़ी से बनी हुई है। ऐसे में अब बेटे के विदेश के खाली हाथ लौटने की वजह से परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। क्योंकि परिवार ने प्रदीप को विदेश भेजने के लिए कर्ज लिया था और उस कर्ज को चुकाने के लिए उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए परिवार ने सरकार में मदद की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here