Missing Aircraft Not Yet Found, Jharkhand Seeks Navy Help For Search Operation – Amar Ujala Hindi News Live

0
45


Missing aircraft not yet found, Jharkhand seeks Navy help for search operation

लापता विमान की तलाश।
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लापता हुए दो सीट वाले विमान का पता अभी तक नहीं चल सका है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विमान की तलाश के लिए भारतीय नौसेना से मदद मांगी गई है। जिसके बाद नौसेना आज से विमान की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर सकती है।

Trending Videos

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने दो सीट वाले विमान का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना से मदद मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि संभावना जताई जा रही है कि निजी विमानन कंपनी का विमान जिले के चांडिल बांध में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उस विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार था। 

 

वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने विशाखापत्तनम स्थित नौसेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय से मदद मांगी है। जिला प्रशासन की अपील के बाद आज यानी गुरुवार को नौसेना की एक टीम तलाशी अभियान शुरू कर सकती है। इससे पहले बुधवार को रांची से आई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह सदस्यीय टीम ने चांडिल बांध में कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। हालांकि एनडीआरएफ की टीम को एक जोड़ी जूते के अलावा कुछ नहीं मिला।

 पुलिस अधीक्षक (सरायकेला-खरसावां) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि ग्रामीणों ने दावा किया है कि मंगलवार को एक विमान जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि सोनारी हवाई अड्डे के वायु यातायात नियंत्रक ने बताया कि विमान को अंतिम बार चांडिल अनुमंडल के नीमडीह के पास देखा गया था। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि लापता विमान ‘सेसना 152’ अलकेमिस्ट एविएशन नामक कंपनी का था। विमान ने मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here