विस्तार
चकराता विकासनगर में गैर समुदाय के युवक के नाबालिग के अपहरण के विरोध में चकराता में स्थानीय लोगों और रुद्र सेना के आह्वान पर छावनी बाजार को बंद किया गया। व्यापारी, स्थानीय लोग और रुद्र सेना के पदाधिकारी मामले में आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें…UK Lok Sabha Elections 2024: सबसे पहले टिहरी और नैनीताल सीट का आएगा परिणाम, इस सीट पर होगी देर से घोषणा
लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए कठोर कानून बनना चाहिए। सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह और तहसीलदार मनोहर अंजूवाल मौके पर पहुंचे। बीते बृहस्पतिवार को चकराता थाना क्षेत्र में गैर समुदाय के युवक के नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को विकासनगर से गिरफ्तार किया था। आरोपी के साथ मिली नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया था।