Mi Vs Srh: 12 Centuries Scored So Far In Ipl 2024, Suryakumar Scored A Century In 51 Balls, Equaled Rohit – Amar Ujala Hindi News Live

0
132


MI vs SRH: 12 centuries scored so far in IPL 2024, Suryakumar scored a century in 51 balls, equaled Rohit

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 174 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इस जीत के साथ अंक तालिका में 10वें से नौवें पायदान पर पहुंच गई है। अब टीम के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वहीं, नेट रनरेट -0.212 का हो गया है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। 

मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अहम योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 143 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया। मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here