Mi Vs Lsg Ipl Live Score: Mumbai Indians Vs Lucknow Super Giants Today Match Toss Scorecard Wankhede Weather – Amar Ujala Hindi News Live

0
61


08:09 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : पावरप्ले की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस आउट हुए

पावरप्ले की आखिरी गेंद पर पीयूष चावला ने मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। वह 22 गेंदों में 28 रन बनाकर लौटे। दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले पारी के पहले ओवर में नुवान तुषारा ने देवदत्त पडिक्कल को आउट किया। वह गोल्डन डक का शिकार हुए। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 56/2 है। फिलहाल क्रीज पर दीपर हुड्डा और केएल राहुल मौजूद हैं।

07:51 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 14/1

मुंबई के गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम पर दवाब बनाते दिख रहे हैं। तीन ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर अब तक सिर्फ 14 रन तक पहुंच सका है। वहीं, एक विकेट भी गिर चुका है।

07:35 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : लखनऊ का पहला विकेट गिरा

लखनऊ को पहला झटका एक रन के स्कोर पर लगा। नुवान तुषारा ने देवदत्त पडिक्कल को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। वह बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए केएल राहुल मौजूद हैं।

07:31 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : लखनऊ की पारी शुरू

लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल उतरे हैं। दोनों इस मैच में एक अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। पारी का पहला ओवर नुवान तुषारा फेंक रहे हैं।

07:08 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा।

इम्पैक्ट सब : रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

इम्पैक्ट सब : नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।

 

07:02 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : मुंबई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। एमआई के कप्तान ने बताया कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला है। इसके अलावा तिलक वर्मा और टिम डेविड भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। वर्मा की जगह डेवॉल्ड ब्रेविस को मौका मिला है। वहीं, केएल राहुल ने बताया कि क्विंटन डिकॉक की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है।

 

06:37 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : बारिश के कारण धुला मैच तो क्या होगा?

अगर ये मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में बारिश लखनऊ के प्लेऑफ की रही सही कसर पर भी पानी फेर देगा।

06:37 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : बारिश होगी या पूरा मैच होगा?

यह मैच मुंबई में होना है, जहां कुछ दिन पहले ही तूफान आया था जिसने तबाही मचा दी थी। ऐसे में सवाल ये है कि क्या यह मैच भी हो पाएया या फिर बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? हालांकि, इस मैच में बारिश का ज्यादा खतरा नहीं है। शुक्रवार को मुंबई का तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात में तूफान आ सकता है। वहीं, बारिश की 15 प्रतिशत संभावना है। फैंस नहीं मैच में बारिश थोड़ी भी खलल डाले।

06:37 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : केएल राहुल का प्रदर्शन

लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने तीन अर्धशतक समेत 136.36 के स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट हालांकि चर्चा का विषय रहा। निकोलस पूरन ( 168.92 के स्ट्राइक रेट से 424 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एक ईकाई के रूप में टीम नाकाम रही।

 

06:32 PM, 17-May-2024

MI vs LSG Live Score : बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया

सत्र से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपे जाने से मुंबई के फैंस में काफी आक्रोश था जिसका टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा। बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (20 विकेट) दूसरे गेंदबाजों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित नहीं कर सके।

इस मैच में फोकस विश्व कप टीम में शामिल हार्दिक, रोहित, बुमराह और सूर्यकुमार यादव पर रहेगा। रोहित पिछली छह पारियों में नाकाम रहे हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 19 रन रहा। वहीं पांड्या भी ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी नहीं निभा सके। सूर्यकुमार यादव ने तीन अर्धशतक और एक शतक जमाकर आत्मविश्वास हासिल किया है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here