07:32 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: मुंबई को लगा पहला झटका
मुंबई को पहला झटका एक रन के स्कोर पर लगा। दिल्ली की शिखा पांडे ने उन्हें पारी के पहले ही ओवर में अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। फिलहाल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नैट सीवर ब्रंट उतरीं हैं। उनका साथ देने के लिए यास्तिका भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं।
07:30 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: मुंबई इंडियंस की पारी शुरू
मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज क्रीज पर मौजूद हैं।
07:09 PM, 15-Feb-2025
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस : हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, शबनम स्माइल, साइका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव।
07:01 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि इस मैच के जरिए सारा ब्रायस और निकी प्रसाद डेब्यू कर रही हैं।
06:47 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, कीर्तना बालाकृष्णन, नादिन डी क्लर्क, नताली साइवर-ब्रंट, परुनिका सिसौदिया, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमलिनी (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सैका इशाक, शबनीम इस्माइल।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर), तितास साधु।
06:46 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: शेफाली वर्मा रहेगी नजर
जहां तक दिल्ली का सवाल है तो सभी की निगाहें विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज शेफाली पर होंगी जिन्होंने राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। वह अपनी इस फॉर्म को यहां जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली के पास शेफाली और मेग लैनिग के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी है जबकि ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, इंग्लैंड की एलिस कैप्सी और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स उसके मध्य क्रम की धुरी हैं।
06:46 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: मुंबई के खेमे में दिग्गजों की भरमार
मुंबई के पास हरमनप्रीत कौर के रूप में अनुभवी कप्तान और बल्लेबाज है। उसकी टीम में कुछ कुशल विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड) के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल और क्लो ट्राईटन प्रमुख हैं।
06:44 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: पारुनिका सिसोदिया ने भारत को बनाया विजेता
भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और मुंबई ने उनकी जगह बाएं हाथ की स्पिनर पारुनिका सिसोदिया को लिया है जिन्होंने हाल ही में अंडर -19 महिला टी 20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता टीम की एक अन्य सदस्य जी कमलिनी पर भी निगाहें रहेंगी, जिन्होंने सात मैच में 143 रन बनाए थे।
06:43 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: फाइनल में हारी थी दिल्ली
मुंबई और दिल्ली दोनों टीमों ने पहले दो टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाई थी। मुंबई दूसरे टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में बाहर हो गया था जबकि दिल्ली को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा था।इससे पता चलता है कि यह दोनों टीम कितनी अच्छी हैं और इसलिए उनके बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है। मुंबई ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है और उसके टीम संयोजन में किसी तरह के खास बदलाव की संभावना नहीं है।
06:43 PM, 15-Feb-2025
MI W vs DC W Live Score: शेफाली वर्मा पर रहेंगी निगाहें
पहले टूर्नामेंट के विजेता मुंबई इंडियंस और दो बार फाइनल में जगह बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में सभी की निगाहें विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर टिकी रहेंगी जिनका लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करना होगा।