गुजरात में जल-प्रलय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुजरात में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस बारिश और फिर बाढ़ से मौसम वैज्ञानिकों की भी चिंता बढ़ गई है। पूरे राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। बाढ़ की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुजरात में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है।
इस बारे में आधिकारिक बयान भी जारी हो चुका है। बयान के मुताबिक, टीम शीघ्र ही गुजरात के बाढ़ प्रभावित उन जिलों का दौरा करेगी, जहां 25 से 30 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा हुई थी। गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई इस अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के कार्यकारी निदेशक करेंगे।