{“_id”:”67c44b7c676d921e3403f583″,”slug”:”mcd-budget-session-starts-from-march-3-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MCD Budget Session : दिल्ली नगर निगम का बजट सत्र आज से, 19 मार्च को अंतिम बैठक में होगा पारित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एमसीडी सदन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एमसीडी बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और 19 मार्च तक चलेगा। इस दौरान चार दिन बैठकें आयोजित की जाएगी, जिनमें बजट से संबंधित चर्चा होगी और महत्वपूर्ण सुझाव पेश किए जाएंगे। बजट सत्र की पहली बैठक सोमवार को होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह बजट को लेकर अपने सुझाव देंगे। इसके बाद 10 और 12 मार्च को होने वाली बैठकों में पार्षद अपनी राय और संशोधन प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। अंतिम बैठक 19 मार्च को होगी, जिसमें बजट को पारित किया जाएगा।
Trending Videos
एमसीडी के इस बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर खर्च की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके अलावा कर नीतियों, नई योजनाओं और अन्य वित्तीय प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है। हालांकि कर तय कर दिए गए है। एमसीडी के एक्ट के अनुसार 15 फरवरी तक करों की दरें तय करना अनिवार्य है, जबकि मदों की राशि 31 मार्च तक तय की जा सकती है।
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की ओर से बजट के संबंध में सुझाव देने के दौरान आप सरकार को कटघरे में खड़ा करने की संभावना है। इसके अलावा वह बहुमत नहीं होने का हवाला देते हुए मेयर से त्याग पत्र की भी मांग करेंगे। लिहाजा बजट सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी और प्रमुख विपक्ष दल भाजपा के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।
खास कर आप के पास बहुमत नहीं होने पर भाजपा एमसीडी के वित्तीय प्रबंधन, लंबित परियोजनाओं और नागरिक सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े कर सकती हैं, जबकि सरकार अपनी नीतियों और योजनाओं को लेकर अपना पक्ष रखेगी। इतना ही नहीं, आप के लिए अपने प्रस्ताव पास कराना बहुत मुश्किल कार्य है। इस मामले में वह कांग्रेस का साथ मिलने पर ही कामयाब हो सकती है। इस तरह बजट सत्र में आप की राय आसान नहीं है।