Mauritius Former Pm Pravind Jugnauth Arrested On Money Laundering Charges – Amar Ujala Hindi News Live

0
9


Mauritius Former PM Pravind Jugnauth arrested on money laundering charges

प्रविंद जुगनाथ
– फोटो : एएनआई/अमर उजाला

विस्तार


मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बारे में देश की सरकारी एजेंसी फाइनेंशियल क्राइम्स कमीशन (एफसीसी) ने जानकारी दी।  

Trending Videos

जुगनाथ की गिरफ्तारी के बाद एफसीसी के प्रवक्ता इब्राहिम रोसे ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व पीएम को मध्य मॉरीशस के मोका जिले के हिरासत केंद्र में रखा गया है। 

जुगनाथ के ठिकानों से 20.80 करोड़ रुपये जब्त

एफसीसी के अनुसार, प्रविंद जुगनाथ के निवास समेत कई ठिकानों पर छापों के दौरान 114 मिलियन मॉरीशस रुपये (24 लाख डॉलर या 20.80 करोड़ भारतीय रुपये) जब्त किए गए थे। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई थी। 

जुगनाथ के वकील ने आरोपों को खारिज किया

वहीं, पूर्व पीएम जुगनाथ के वकील रऊफ गुलबुल ने पत्रकारों को बताया कि उनके मुवक्किल पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप अस्थायी हैं। उन्होंने आरोपों को खारिज किया है। 

नए पीएम ने सरकारी आंकड़ों की सटीकता पर उठाया था सवाल

गौरतलब है कि मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने पिछले साल नवंबर में पिछली सरकार की ओर से पेश किए गए सरकारी आंकड़ों की सटीकता पर सवाल उठाया था। उन्होंने सार्वजनिक वित्त का ऑडिट कराने की घोषणा की थी। यह गिरफ्तारी देश में भ्रष्टाचार और वित्तीय अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।

केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर भी हो चुके गिरफ्तार

इससे पहले, पिछले महीने देश के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर को भी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन्हें जमानत मिल चुकी है।

संबंधित खबर






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here