Many Injured In Accident In Muktsar – Amar Ujala Hindi News Live

0
76


Many Injured in accident in Muktsar

मुक्तसर में हादसा
– फोटो : संवाद

विस्तार


धर्मस्थल पीर निगाहें से माथा टेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली की मुक्तसर-कोटकपूरा मार्ग पर एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा वीरवार देर रात करीब बारह बजे हुआ। हादसे में एक बच्चे सहित 15 श्रद्धालु घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली सीधी खड़ी हो गई। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार मुक्तसर के गांव रोडावाली से श्रद्धालु बाघापुराना के नजदीक पीर निगाहें ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर माथा टेकने के लिए गए थे। वीरवार देर रात को बाघा पुराना से श्रद्धालु वापस गांव लौट रहे थे कि रास्ते में मुक्तसर से कोटकपूरा जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली में करीब पंद्रह लोग सवार थे। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग गंभीर घायल हो गए जिनमें से नौ का उपचार मुक्तसर के अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को फरीदकोट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग व राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रुप से घायल श्रद्धालुओं में जरनैल सिंह (10), गुरमीत सिंह (40), सोमा रानी (50) परमजीत (34), प्रीतम सिंह (60), शिंदरपाल कौर (36) शामिल है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here