10:45 AM, 10-Aug-2024
हनुमान मंदिर में सिसोदिया ने की पूजा-अर्चना
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia says, “Lord Bajrang Bali has blessed me. Arvind Kejriwal also has blessings of Lord Bajrang Bali and you will see that Kejriwal ji will also be blessed in the same way.” https://t.co/wZl0A1lw9D pic.twitter.com/WZaPtbaqw7
— ANI (@ANI) August 10, 2024
10:16 AM, 10-Aug-2024
भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है : सुनीता केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत है। वहीं, सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक समेत आप के कई अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे और उनके परिवार को बधाई दी।
09:41 AM, 10-Aug-2024
आप ने मनाया जश्न, कहा- मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को जमानत दे दी है। करीब 17 महीने जेल में रहने के बाद मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर आते ही आम आदमी पार्टी जश्न में डूब गई। पार्टी मुख्यालय पर ढोल-नगाड़े बजने लगे और नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया।
09:19 AM, 10-Aug-2024
सोशल मीडिया पर सिसोदिया ने पत्नी संग पोस्ट की फोटो
शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय पीते हुए एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आजादी की सुबह की पहली चाय…. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।’
09:19 AM, 10-Aug-2024
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ईडी-सीबीआई हुई बेनकाब : आप
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और ईडी-सीबीआई पर हमला बोला है। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी बेनकाब हो गई हैं। 17 महीने से एक ऐसे व्यक्ति को जेल में रखा, जिसने शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी। नेताओं ने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे थे कि कोर्ट में यह केस एक दिन भी नहीं टिकेगा।
आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक और पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सिसोदिया को जमानत मिलने को लेकर संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान पाठक ने कहा कि सिसोदिया ने लाखों बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को न केवल सुधारा, बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय बनाया है। इसका परिणाम यह है कि बड़ी संख्या में लोग निजी स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला करवा रहे हैं।
उन्होंने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर पहले भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, तब कोर्ट ने सकारात्मक टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस मामले का जल्द ट्रायल शुरू किया जाए। लेकिन, केंद्रीय जांच एजेंसियां ट्रायल शुरू कराने में असफल रहीं। वहीं, आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अन्य राज्यों में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है।
09:07 AM, 10-Aug-2024
Manish Sisodia Live: ‘भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया’, हनुमान मंदिर पहुंचे सिसोदिया, पूजा-अर्चना की
इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। सिसोदिया ने केजरीवाल के माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य चीजों पर चर्चा हुई। इसके बाद मनीष सिसोदिया घर पहुंचे और अपनी पत्नी व सास से मिलकर भावुक हो गए। इस मौके पर सांसद संजय सिंह, सांसद डॉ. संदीप पाठक, मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खां समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।