Man Kills Three Including His Father With Sharp Axe In Drunken State In J’khand’s Latehar – Amar Ujala Hindi News Live

0
134


Man kills three including his father with sharp axe in drunken state in J'khand's Latehar

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड के लातेहार जिले में 35 वर्षीय युवक ने नशे की हालत में अपने 65 वर्षीय पिता सहित तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसने दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की पहचान रंजन ओरांव के रूप में हुई। वहीं, छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  

घटना राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर डाबरी गांव में हुई। लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन के अनुसार, रविवार रात रंजन ओरांव नशे की हालत में घर लौटा था, जिसके चलते उसके घर में विवाद हुआ। इस दौरान रंजन ने अपने पिता सूरज ओरांव की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बाद में अपनी रिश्तेदार अनुपमा देवी (35) और मंसुरिया देवी (32) को भी मौत के घाट उतार दिया। 

एसपी ने बताया कि ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने के बाद रंजन ने अपने चचेरे भाई अमलेश ओरांव और उसकी पत्नी हीरामनी देवी को भी घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अपराध को अंजाम देने के बाद रंजन जंगल की ओर भाग गया। जैसे ही पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचित किया, पुलिस तुरंत गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों की सूचना के बाद, सोमवार सुबह पुलिस दोबारा गांव पहुंची और आरोपी रंजन ओरांव को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here