Man Beat His Father And Brother In Barnala, Old Man Died – Amar Ujala Hindi News Live

0
34


man beat his father and brother in Barnala, old man died

बरनाला में बुजुर्ग की हत्या।
– फोटो : संवाद

विस्तार


बरनाला के महल कलां के गांव चौहानके में रविवार रात करीब ढाई बजे एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता मघर सिंह और भाई कुलवंत सिंह को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भाई को लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया है।

Trending Videos

एसएचओ महल कलां कमलजीत सिंह ने बताया कि थाना महल कलां के अधीन गांव चौहानके कलां से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने भाई और पिता को लाठियां मारकर घायल कर दिया है। जिसके बाद घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत को देखते हुए घायल बुजुर्ग मघर सिंह को बरनाला के सरकारी अस्पताल से फरीदकोट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां बुजुर्ग मघर सिंह की मौत हो गई। दूसरी तरफ कुलवंत सिंह को भी बरनाला सरकारी अस्पताल से लुधियाना डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत खतरे में बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि हत्यारोपी अमनदीप सिंह मानसिक रूप से बीमार है, जिसका धनौला में मानसिक इलाज भी चल रहा है और उसे ज्यादातर समय एक घर में ही रखा जाता था।

उन्होंने बताया कि मृतक मघर सिंह के बड़े बेटे परगट सिंह के बयानों के आधार पर अमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here