Man Beat His Daughter Mercilessly In Abohar – Amar Ujala Hindi News Live

0
45


अबोहर के कमाईयांवाली ढाणी की रहने वाली आरती और उसकी बहन के बीच मोबाइल देखने को लेकर लड़ाई हो रही थी। इसी दाैरान घर आए उसके पिता ने बेटी को पीटा और उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया।



Man Beat his daughter mercilessly in Abohar

अस्पताल में भर्ती बच्ची।
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


अबोहर उपमंडल के तहत आती कमाईयांवाली ढाणी में एक युवक ने मोबाइल देखने पर अपनी मासूम बच्ची को निर्दयता से पीटा। आरोपी ने बच्ची को जमीन पर भी पटका। जब उसकी मां बचाने आई तो उससे भी मारपीट की। घायल बच्ची व उसकी मां को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Trending Videos

    

खुशबू ने बताया कि कल देर शाम उसकी 10 साल की बेटी आरती और उसकी छोटी बहन मोबाइल देखने को लेकर आपस में बहस कर रही थी। इसी दौरान उसका पति सुरेन्द्र मजदूरी कर आया। बच्चियों को लड़ता देख वह गुस्से में आया और उसने आरती को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।

    

सुरेन्द्र पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि उसने कई बार आरती को जमीन पर भी पटका, जिससे उसके चेहरे पर काफी चोंटें आई और बाजू भी टूट गई। जब उसने अपनी बेटी को बचाया तो सुरेन्द्र ने उससे भी मारपीट की। मासूम बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लड़की की मां ने पुलिस प्रशासन से उसके निर्दयी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here