{“_id”:”66ed22ea24a3502e1f0dd6b8″,”slug”:”man-attacked-with-sharp-weapon-cash-and-phone-were-looted-in-moga-2024-09-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moga: दुकान में बैठे व्यक्ति के सिर पर तेजधार हथियार से हमला, कैश और फोन लूटा… वीडियो में दिखी हैवानियत”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
राजेश कुमार अपने दोस्त से मिलने उसकी दुकान पर आया था। दोस्त उसे दुकान पर बैठाकर घर किसी काम से चला गया। इसी दाैरान चार नकाबपोश आए और राजेश पर हमला कर दिया।
मोगा में दुकान पर बैठे व्यक्ति पर हमला
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
मोगा के नजदीकी गांव दुनेके में चार हथियारबंद युवकों ने एक मेडिकल शाॅप में घुस कर दुकान पर बैठे एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी दुकान से पैसा और आईफोन लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसके सिर पर करीब 19 टांके लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जख्मी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम वह अपने दोस्त से मिलने मेडिकल शाॅप पर आया था। उसका दोस्त उसे दुकान पर बिठाकर घर पर किसी जरूरी काम से गया था। थोड़ी देर बाद 4 नकाबपोश लोग आकर गाली गलाैज करने लगे। आरोपियों ने उसके सिर पर तलवार से हमला किया और दुकान से कैश और आई फोन लेकर फरार हो गया। उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।
वहीं दुकान के मालिक शमशेर खान ने बताया कि उसका दोस्त राजेश कुमार बुधवार शाम उसकी दुकान में आया था। वह राजेश को बिठाकर कर किसी काम से घर गए थे। इसी दाैरान चार लोगों ने राजेश कुमार पर हमला करके दुकान से कैश और आई फोन लूट लिया। पुलिस का कहना है कि राजेश कुमार ने थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है।