मलयेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भारत पहुंचे
– फोटो : एएनआई
विस्तार
मलयेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम तीन दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे। उनके दौरे के संबंध में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने रविवार को बताया था कि इब्राहिम की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच बहु-क्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने मलयेशियाई समकक्ष के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से भारतीय श्रमिकों की भर्ती सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। भारतीय श्रमिकों की भर्ती समझौते पर हस्ताक्षर करने का निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत से मलेशिया में अवैध आव्रजन और मानव तस्करी दोनों सरकारों की प्रमुख चिंताओं में से एक है।
#WATCH | Prime Minister of Malaysia Dato’ Seri Anwar bin Ibrahim arrives in New Delhi on a three-day state visit to India
He was received by MoS V Somanna pic.twitter.com/rfXPn48Zph
— ANI (@ANI) August 19, 2024
प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय चर्चा के दौरान मलयेशिया में रह रहे विवादास्पद इस्लामी प्रचार जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठ सकता है। भारत ने इससे पहले मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के सामने यह मुद्दा उठाया था, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई है। आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में भारत में नाइक वांछित है। अपनी यात्रा के दौरान इब्राहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मलयेशिया के पीएम से मिलेंगे।