Mahashivratri 2024 Varanasi Live Maha Shivaratri Kashi Vishwanath Mandir Devotees Photos News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


09:07 AM, 26-Feb-2025

गोदौलिया चौराहा छावनी में तब्दील

बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन- पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी है। इसके साथ ही अखाड़ों की राजसी यात्रा में भी साधु- संतों की भीड़ उमड़ी है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। गोदौलिया चौराहा छावनी में तब्दील हो गया है। 

09:05 AM, 26-Feb-2025

महामृत्युंजय महादेव मंदिर में लगी भक्तों की कतार

महामृत्युंजय महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी है। श्रद्धालु दर्शन- पूजन कर मंगल कामना कर रहे हैं।

08:58 AM, 26-Feb-2025

काशी के शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब 

शिव मंदिरों का शहर कहे जाने वाले काशी में सुबह से हर- हर महादेव का उद्घोष हो रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शिवालयों में भक्तों की कतार लगी है। तीलभांडेश्वर महादेव व मार्कंडेय महादेव मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों में दर्शन- पूजन कर श्रद्धालु बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। 

08:30 AM, 26-Feb-2025

काशी विश्वनाथ मंदिर में छह गेट से हो रही एंट्री

विश्वनाथ धाम में मंगला आरती के बाद से ही बाबा का दर्शन- पूजन का सिलसिला जारी है। अखाड़ों का प्रवेश होने के साथ ही पूरा परिसर हर- हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा।  

07:56 AM, 26-Feb-2025

आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में निकली यात्रा

आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में नागा साधु-संन्यासी बग्घी, घोड़े और वाहनों पर सवार होकर अखाड़ों से निकले। गंगा की लहरों, काशी की गलियों में डमरू की निनाद और शंखनाद के साथ नागा संन्यासियों की पेशवाई निकली। महंत शंकर पुरी महाराज ने कहा यह पहला मौका है जब गेट नंबर चार से नागा संन्यासी काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश कर रहे हैं।

07:55 AM, 26-Feb-2025

मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर पहुंचे गोदौलिया क्षेत्र

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा काशी विश्वनाथ धाम पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। आज महाशिवरात्रि पर्व पर अखाड़ों, नागा साधुओं समेत उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा लाइन में लगे श्रद्धालुओं से वार्ता करते हुए सभी से व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। श्रद्धालुओं ने व्यवस्था को लेकर प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए हर- हर महादेव का उद्घोष किया गया। अधिकारियों द्वारा नागा साधुओं का विश्वनाथ धाम पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा भी की गई।

07:46 AM, 26-Feb-2025

नागा संन्यासियों पर हुई पुष्पवर्षा 

काशी विश्वनाथ धाम में पुष्पवर्षा के साथ नागा संन्यासियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। नागा संन्यासियों के सात अखाड़े महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने आराध्य बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे हैं।

07:36 AM, 26-Feb-2025

पहली बार अखाड़ों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में गेट नंबर चार से किया प्रवेश

महाशिवरात्रि पर बुधवार को काशी में प्रयागराज महाकुंभ जैसा नजारा दिखा। हनुमान घाट से बाबा के धाम तक श्रद्धालुओं ने दिव्य और भव्य नजारे का दर्शन किया। यह पहला मौका है, जब नागा साधु-संन्यासी काशी विश्वनाथ धाम में गेट नंबर चार यानी ज्ञानवापी मार्ग से प्रवेश कर रहे हैं। हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए नागा संन्यासियों की टोली धाम में पहुंची तो नजारा देखने लायक रहा। इससे पहले नागा संन्यासियों को ढुंढिराज गणेश मार्ग से मंदिर परिसर में प्रवेश मिलता था।

07:28 AM, 26-Feb-2025

महाशिवरात्रि पर बाबा का विशेष श्रृंगार

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की मंगला आरती के बाद से ही दर्शन- पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी है। मंगला आरती के दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। 

07:20 AM, 26-Feb-2025

Mahashivratri Varanasi Live: काशी में महाकुंभ सा नजारा, नागा संन्यासियों के 7 अखाडों ने किया बाबा का जलाभिषेक

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कर रहे दर्शन पूजन

काशी में दर्शन- पूजन के लिए मंगलवार शाम से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। शहर से लेकर गांव तक के सभी शिवालयों के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बाबा विश्वनाध धाम में दर्शन पूजन मंगला आरती के बाद से ही शुरू हुआ। भक्तों की लंबी कतार लगी है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here