महाराष्ट्र सरकार में मंत्री।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उनेक बयान का गलत मतलब निकालने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि राजनीति राजनीति है और परिवार परिवार है। हमें परिवार को राजनीति से नहीं मिलाना चाहिए। एक भाई के तौर पर यह अजित दादा कर्तव्य है कि वे रक्षाबंधन मनाने जाएं। साथ ही एक राजनीतिक नेता के तौर पर उन्हें महायुति के लिए आगे आना चाहिए।
पहले जानिए अजित पवार ने क्या कहा था
अजित पवार ने मंगलवार को माना था कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उतारला गलती थी। अजित ने कहा कि मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं। राजनीति को घर-परिवार से बाहर रखना चाहिए। मैंने सुनेत्रा को चुनाव मैदान में अपनी बहन के खिलाफ उतारकर गलती की। ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन राकांपा के संसदीय बोर्ड ने यह निर्णय लिया था। अब मुझे लगता है कि यह निर्णय गलत था।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अगले हफ्ते रक्षा बंधन पर अपनी बहन के यहां जाएंगे? अजित ने कहा कि वह अभी एक यात्रा पर हैं और अगर वह और उनकी बहनें उस दिन एक ही जगह पर होंगे, तो वह निश्चित तौर पर उनसे मिलेंगे।