Maharashtra Mumbai Fire Broke Out At Shop In Chembur Five People Died – Amar Ujala Hindi News Live

0
28


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम

Updated Sun, 06 Oct 2024 09:09 AM IST

घटना चेंबूर पूर्व के एएन गायकवाड़ मार्ग पर सुबह 5 बजे के करीब घटी। बीएमसी ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकान में लगी थी और ऊपर मकान में परिवार रहता था।


maharashtra mumbai fire broke out at shop in chembur five people died

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos



विस्तार


मुंबई के चेंबूर इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल चेंबूर में स्थित एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना सुबह पांच बजे की है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी की है। मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता(7 वर्षीय), नरेंद्र गुप्ता (10 वर्षीय), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय), प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय) और अनिता गुप्ता (30 वर्षीय) के रूप में हुई है।

Trending Videos

घटना चेंबूर पूर्व के एएन गायकवाड़ मार्ग पर सुबह 5 बजे के करीब घटी। बीएमसी ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकान में लगी थी और ऊपर मकान में परिवार रहता था। दुकान की आग ऊपर मकान तक पहुंच गई, जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वायरिंग में गड़बड़ी की वजह से लगी, जिसने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here