Maharashtra Assembly Election 2024 Rahul Gandhi Rally In Chandrapur News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Maharashtra:bjp पर बरसे राहुल, कहा

0
16


Maharashtra Assembly Election 2024 Rahul Gandhi Rally in chandrapur news in hindi

राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस
– फोटो : ANI

विस्तार


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का जोरों शोरों से प्रचार जारी है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को चंद्रपुर जिले में रैली की। इस रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर धारावी में 10 अमीर लोगों का घर होता तो यहां की जमीन का अधिग्रहण नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि वह राष्ट्र निर्माण में बलिदानों की याद दिलाने के लिए लोगों को संविधान दिखाते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर बलिदानों का अपमान करने का आरोप लगाया। 

राहुल गांधी ने की चंद्रपुर में रैली

चिमूर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अगर धारावी में केवल 10 अमीर लोग रहते तो धारावी की जमीन का अधिग्रहण नहीं होता। मैं लोगों को राष्ट्र निर्माण में बलिदानों हुए लोगों की याद दिलाने के लिए संविधान दिखाता रहूंगा। जब मैंने संविधान की लाल किताब दिखाई तब भाजपा ने बलिदानों का अपमान किया।”

अमरावती में भी राहुल ने की रैली

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में भी रैली की। इस रैली में उन्होंने महायुति पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ विपक्षी गठबंधन और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका मानना है कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि यह किताब भाजपा-आरएसएस के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन उनके लिए यह इस देश का डीएनए है।

बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

संबंधित वीडियो



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here