Maharaj Makers Yash Raj Films And Netflix Challenge Gujarat High Court Decision To Stop Streaming – Amar Ujala Hindi News Live

0
62


Maharaj makers yash raj films and netflix challenge Gujarat High Court decision to stop streaming

महाराज
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ रिलीज से ठीक पहले अपनी कहानी के कारण विवादों में आ गई। गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘महाराज’ के ओटीटी पर स्ट्रीम होने से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को रोक लगा दी। हालांकि, अब यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स ने ‘महाराज’ की स्ट्रीमिंग रोकने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दे दी है।

गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वाईआरएफ और नेटफ्लिक्स स्टे ऑर्डर को चुनौती दे रहे हैं। मामला कोर्ट में है। महाराज वास्तविक जीवन के मामले पर आधारित है। इसकी कहानी सौरभ शाह की पुस्तक महाराज से ली गई है। लेखक ने यह भी कहा है कि फिल्म वैष्णव समुदाय या धर्म का अपमान नहीं करती है। यह एक समाज सुधारक के बारे में है, जिसने समाज में सकारात्मक बदलाव लाया। निर्माताओं को इस पर सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।’

Chandu Champion Day 1 Collection: पहले ही दिन हवा में उड़ गया चंदू चैंपियन, कार्तिक आर्यन को तगड़ा झटका

उच्च न्यायालय का आदेश 

इससे पहले स्थगन आदेश पारित करते हुए, अदालत के आदेश में कहा गया था, ‘आज तत्काल कुछ भक्तों और पुष्टिमार्गी वैष्णव पंथ के अनुयायियों ने एससीए/8772/24 के माध्यम से गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसकी विस्तृत सुनवाई के बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रसारण प्राधिकरण को नोटिस जारी किया।’ इस मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी। वहीं, याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि यदि फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी गई तो उनकी धार्मिक भावनाएं गंभीर रूप से आहत होंगी। इससे सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित होने तथा संप्रदाय के अनुयायियों के विरुद्ध हिंसा भड़कने की आशंका है।

Darshan Thoogudeepa: रेणुकास्वामी हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

जुनैद खान का वर्कफ्रंट

फिल्म ‘महाराज’ में जुनैद खान ने एक वैष्णव करसन दास का किरदार निभाया है। फिल्म ‘महाराज’ के प्रेस शोज बीते दिन यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में बने थियेटर में हुए थे और मुंबई के तमाम फिल्म समीक्षकों ने फिल्म भी देखी थी। एक तरफ जहां ‘महाराज’ की स्ट्रीमिंग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं, जुनैद अपनी दूसरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। रिपोर्ट की मानें तो, आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद की पाइपलाइन में एक और फिल्म है, जिसमें वह अभिनेत्री साई पल्लवी के साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू होने की भी जानकारी है।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here