Mahakumbh Prayagraj 2025 Live Sangam River Snan Maha Kumbh Mela Photos Videos News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


11:29 AM, 21-Jan-2025

यहां की व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं: रामनाथ कोविंद

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाकुंभ 2025 में पहुंचे। उन्होंने कहा कि “यहां की व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं, सभी सुविधाएं मौजूद हैं। मैं कई शिविरों में गया। मैं बहुत खुश हूं। योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार की व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं, मैं प्रशासन को धन्यवाद देता हूं”

11:24 AM, 21-Jan-2025

अब तक 8.81 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का आना जारी है। अब तक 8.81 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 

11:02 AM, 21-Jan-2025

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ देश के आर्थिक विकास में एक बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा”

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति और उच्च समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने कहा कि “काम चल रहा है, यह संसद के हाथ में है और उन्हें फैसला करना है। मुझे लगता है कि अगर यह पारित हो जाता है, तो देश की जीडीपी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। देश दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ देश के आर्थिक विकास में एक बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा”

10:05 AM, 21-Jan-2025

10,000 से अधिक सुरक्षाबल तैनात

उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। एनडीआरएफ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संगम पर जल एम्बुलेंस तैनात की है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा।

09:41 AM, 21-Jan-2025

8.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है। सोमवार को आठवें दिन रात 6 बजे तक 8.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी। 20 जनवरी तक कुल मिलाकर लगभग 8.80 करोड़ तीर्थयात्री संगम त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। 

बाकी प्रमुख ‘स्नान’ की तारीखें

29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान) 

3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान)

12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) 

26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।

 

09:19 AM, 21-Jan-2025

प्रसिद्ध लेखिका भी हैं मूर्ति

सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2023 में पद्म भूषण और 2006 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। मूर्ति, एक प्रसिद्ध लेखिका भी हैं, जिन्होंने अंग्रेजी और कन्नड़ साहित्य में योगदान दिया है। 31 दिसंबर, 2021 को इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त हुईं। मूर्ति ने इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति से शादी की है और वह ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास हैं।

08:54 AM, 21-Jan-2025

महाकुंभ में पहुंचने पर सुधा मूर्ति ने कहा “मैं बहुत उत्साहित हूं”

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंचने पर खुशी व्यक्त की। सोमवार को उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं। वह महाकुंभ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। एएनआई से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा “मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह ‘तीर्थराज’ है। यह 144 साल बाद आया है मैं उत्साहित और बेहद खुश हूं। मैं यहां तीन दिनों के लिए हूं। 

08:25 AM, 21-Jan-2025

उद्योगपति गौतम अदाणी आज महाकुंभ में आएंगे

उद्योगपति गौतम अदाणी आज महाकुंभ में आएंगे। वह सुबह 10:30 से 11:30 बजे इस्कॉन पंडाल के भंडारे में सेवा करेंगे। इसके बाद 11:30 से 12:20 बजे तक वीआईपी बोट पर रहेंगे। वहीं, 12:25 से 12:45 तक बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद और गीता प्रेस के साथ एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है।

08:04 AM, 21-Jan-2025

खेमका बोले…जनहानि नहीं होना ही सबसे बड़ी सफलता

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। जिस तरह से कुछ ही देर में आग पर काबू पाया गया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इतने बड़ी आग के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई, इससे बढ़कर उनके लिए बात कोई नहीं है। यही सबसे बड़ी सफलता है।

08:03 AM, 21-Jan-2025

100 से अधिक मजदूर शुरू करेंगे शिविर निर्माण का काम

इसके बाद मलबा सफाई का काम शुरू किया गया। शाम तक सफाई के बाद शिविर निर्माण के लिए टिनशेड, बल्ली समेत अन्य सामान भी पहुंचा दिया गया। मंगलवार से 100 से अधिक मजदूर शिविर निर्माण का काम शुरू करेंगे। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मौके पर काम शुरू करा दिया गया है। तीन दिन में शिविर फिर से बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को पुनर्स्थापित करा दिया जाएगा। यहां के शिविरों में प्रवास कर रहे करीब एक हजार श्रद्धालुओं को फिलहाल दूसरे शिविरों में भेजा गया है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here