Mahakumbh: Formal Closing Of Mahakumbh Today, – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Mahakumbh: Formal closing of Mahakumbh today,

महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ। FILE
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


महाकुंभ नगर। पैंतालीस दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा आज होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे।

Trending Videos

महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हुई थी। बुधवार को महाशिवरात्रि को अंतिम स्नान पर्व है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं, 27 फरवरी को मेले के समापन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद है, हालांकि मंगलवार देर शाम तक सीएम के आगमन का कार्यक्रम नहीं आया था। 

महाकुंभ खत्म लेकिन संगम पर बनी रहेंगी सुविधाएं

महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ महाकुंभ का बुधवार को समापन हुआ लेकिन संगम तथा आसपास के क्षेत्रों में सुविधाएं बहाल रहेंगी। अभी आगे भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने के आसार हैं। इस संभावना को देखते हुए जरूरी सुविधाएं रखने का निर्णय लिया गया है।

संगम स्नान के लिए अब वर्ष पर्यंत श्रद्धालु आने लगे हैं। इसे देखते हुए बाढ़ के दिनों को छोड़कर अन्य समय में संगम क्षेत्र में बिजली, शौचालय आदि सुविधाएं बहाल रखी जाती रही हैं। महाकुंभ 2025 के बाद संगम क्षेत्र का रंग विश्व पर्यटन के नक्शे पर और चटख हुआ है।

महाकुंभ में स्नानार्थियों की लगातार भीड़ रही। आगे भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भीड़ कम होने का इंतजार है। अफसरों का कहना है कि उनकी अब संगम स्नान की तैयारी है। इसके अलावा प्रयागराज धार्मिक नगरी काशी और अयोध्या की सर्किट में भी शामिल हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैवल एजेंसियों की ओर से टूर पैकेज भी प्लान किए जाने लगे हैं।

ऐसे में आने वाले दिनाें में भी संगम पर भीड़ आने के आसार हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की इस भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन तथा मेला प्राधिकरण की ओर से जरूरी सेवाएं बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत संगम तथा आसपास के क्षेत्र, परेड आदि स्थानों पर चकर्ड प्लेट बिछी रहेगी। बिजली, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाएं बहाल रहेंगी। 

किला घाट तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर दुकानें भी रहेंगी। ताकि, खान-पान के अलावा जरूरत की अन्य वस्तुएं मिल जाएं। जरूरत के अनुसार सुरक्षाकर्मियाें की भी तैनाती की जाएगी। संगम के पास पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। वाहनों की संख्या बढ़ती है तो परेड में भी वाहन पार्क किए जाएंगे। इनके अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं भी बहाल रहेंगी।

महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन हो गया। बृहस्पतिवार को औपचारिक तौर पर समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। मेला क्षेत्र में हुई बसावट को हटाने का काम शुरू हो गया है। जरूरी सुविधाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह के अस्थाई निर्माण एक सप्ताह में हटा लिए जाएंगे।-विजय किरन आनंद, मेलाधिकारी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here