नगर परिषद झंझारपुर कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद के दो वार्ड पार्षद और दो पार्षद पति को नेपाल स्थित प्रसिद्ध सकरा भगवती के दर्शन कर वापस आने के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, एक ही वाहन में कुल आठ लोग सवार थे जो नेपाल स्थित सकरा भगवती की पूजा अर्चना कर वापस आ रहे थे। वहीं, जिले के नेयोर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग टीम द्वारा अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मद्य निषेध कानून के तहत जांच की जा रही थी। उसी दौरान झंझारपुर नगर परिषद के चार व्यक्ति पूरी तरह शराब के नशे में धुत थे, जिनको टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड-5 के वार्ड पार्षद प्रकाश कुमार, वार्ड-25 के वार्ड पार्षद शिव चौपाल, वार्ड-3 के वार्ड पार्षद पति राश लाल राय और वार्ड-18 के वार्ड पार्षद पति अनिल दास के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को उत्पाद विभाग ने झंझारपुर के मद्य निषेध न्यायालय के एडीजे-2 के राघवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में पेश किया।
उत्पाद विभाग के एएसआई अमरेंद्र कुमार ने बताया नेपाल के सकरा भगवती से वापसी के दौरान एक ही वाहन में आठ लोग सवार थे। उनमें से चार शराब के नशे में पाए गए। उत्पाद विभाग की टीम में एएसआई अमरेंद्र कुमार, सनी कुमार और रोशन कुमार के अलावा पांच लोग शामिल रहे। वार्ड पार्षद और वार्ड पार्षद पति की गिरफ्तारी नगर परिषद झंझारपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।