Ludhiana Police Arrested Close Aide Of Union Minister Ravneet Bittu In An Extortion Case – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Ludhiana Police arrested close aide of Union Minister Ravneet Bittu in an extortion case

रवनीत बिट्टू
– फोटो : @RavneetBittu

विस्तार


लुधियाना पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के खासमखास राजीव राजा को रंगदारी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के इस एक्शन से रवनीत बिट्टू भड़क गए हैं और संसद का सत्र खत्म होने के बाद चंडीगढ़ में सीएम निवास के बाहर पहुंच कर खुद गिरफ्तारी देने की धमकी तक दे डाली है। 

Trending Videos

बिट्टू का तर्क है कि दिल्ली में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी अब बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

जानकारी के अनुसार लुधियाना के माल एनक्लेव निवासी रवीश गुप्ता ने तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर पुलिस में एक्शन लिया है। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन लोगों को काबू किया था। उनसे पूछताछ में राजीव राजा का नाम सामने आया। उनके मोबाइल में राजीव राजा की काल डिटेल सामने आईं। इस पर पुलिस ने राजीव राजा को हिरासत में लेने के बाद उनकी गिरफ्तारी डाल दी। राजा का नाम रंगदारी मांगने के मामले में सामने आया है। पुलिस अधिकारियों की और से मामले में कुछ कहने से गुरेज किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक कारोबारी को विदेशी नंबर से फोन आया था। इसमें तीस लाख रुपये की मांग की गई थी। रकम न देने पर मारने की धमकी दी गई थी। इस पर थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। एडीसीपी क्राइम अमनदीप बराड़ का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि इस मामले में राजीव राजा की क्या भूमिका है। इस संबंध में सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here