बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपने बांसुरी वादन से देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करने वाले पद्मश्री पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को जश्न-ए-अदब की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान मंच पर वरिष्ठ कवि पद्मश्री अशोक चक्रधर ने सरकार से मांग की कि पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को भारत रत्न दिया जाए। पद्मश्री मालिनी अवस्थी, पद्मश्री पं. साजन मिश्र, शायर फरहत एहसास आदि ने भी एक स्वर में पुरजोर समर्थन किया। इसके बाद पं. हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी की सुरीली प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खड़े होकर श्रोताओं ने उनका अभिवादन किया। पं. हरिप्रसाद चौरसिया ने कहा कि उन्हें लखनऊ का खाना बहुत पसंद है, वे अपने घर वालों को खुश करने के लिए यहां से खाना पैक करके ले जाते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी आदि मौजूद रहे।