Ls Polls: Karakat Lok Sabha Candidate Pawan Singh Takes A Jibe At Bjp In Bhojpuri On Issue Of Development – Amar Ujala Hindi News Live

0
64


LS Polls: Karakat Lok Sabha candidate Pawan Singh takes a jibe at BJP in Bhojpuri on issue of development

पवन सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के रोहतास जिले के काराकाट के डिहरी विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरी गायक पवन सिंह अपनी दो दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता से गदगद हैं। पवन सिंह ने दावा किया है कि जन आशीर्वाद को काराकाट की जनता जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता के भरपूर स्नेह और समर्थन से उनके हौसले बुलंद हुए हैं। जनता का स्नेह, प्यार और समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। हमें किसी एक जाति का समर्थन नहीं मिल रहा है। एक कलाकार की कोई जाति नहीं होती। इसलिए जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

वहीं, गायक से नेता बने पवन सिंह ने बीजेपी पर भोजपुरी भाषा में ही जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘ध्यान न देउ विकास के काम प, त कबले जनता जिताई मोदी जी के नाम प’। काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन कहा कि मां का आशीर्वाद लेकर काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए निकला हूं। नौ मई को नामांकन करूंगा।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि पीछे हटने का कोई सवाल नहीं। जनता से बड़ी कोई हस्ती नहीं। उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय तौर पर काराकाट लोकसभा के लिए नामांकन करूंगा। जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और उससे वह गदगद हैं। उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्रीज के माध्यम से रोजगार मिलेगा। शिक्षा विकास उनके प्राथमिकता में शामिल हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here