{“_id”:”66f5a999d77f890d8608ce85″,”slug”:”love-sitara-movie-review-pankaj-shukla-zee5-vandana-kataria-shobhita-dhulipala-rajeev-siddhartha-b-jayashree-2024-09-27″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Love, Sitara Review: तीन पीढ़ियों की बेटियों की चौराहे पर फूटी कहानियां, ‘हम साथ साथ हैं’ की रिवर्स साइकोलॉजी”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
‘लव सितारा’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
लव, सितारा
कलाकार
शोभिता धुलिपाला
,
राजीव सिद्धार्थ
,
बी जयश्री
,
सोनाली कुलकर्णी
,
सुधन्वा देशपांडे
,
वर्जीनिया रॉड्रिग्स
,
संजय भूटियानी
,
तमारा डिसूजा
,
रिजुल रे
और
इखलाक खान
लेखक
वंदना कटारिया
,
सोनिया बहल
,
हुसैन दलाल
और
अब्बास दलाल
निर्देशक
वंदना कटारिया
निर्माता
रॉनी स्क्रूवाला
रिलीज
27 सितंबर 2024
सिनेमा दर्शकों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं और उम्मीदों की उड़ान से अपने रंग पाता है। कहानी किसी एक परिवार की हो तो दर्शक राजश्री की फिल्मों जैसे परिवार चाहता है। ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों का कल्पनालोक अगर उसे हकीकत के करीब वाला चाहिए होता है तो वह फिर सीधे दूसरे ध्रुव जाकर ‘एनिमल’ को भी पसंद कर सकता है। इन दोनों के बीच की फिल्म है ‘लव, सितारा’। यहां परिवार तो है लेकिन परिवार जैसा नहीं है। फिल्म कहती भी है कि हर हैपी फैमिली एक जैसी होती है, लेकिन हर अनहैपी एक दूसरे से बिल्कुल अलग होती है। तो ये कहानी है एक अनहैपी फैमिली की।