![Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस में मृतकों का आंकड़ा 16 हुआ, 10 पॉइंट में जानिए सभी अपडेट्स los angeles wildfire death toll rises to 16 know all updates in points](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/10/los-angeles-fire-usa_96dcd783316b0ff070efdc66b9ed51c5.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
काफी कोशिशों के बावजूद अभी भी धधक रही आग
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
लॉस एंजिलिस के जंगलों से शुरू हुई आग ने आज शहर के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है। इस तबाही में मृतकों का आंकड़ा भी अब बढ़कर 16 हो गया है। साथ ही 12 हजार से ज्यादा मकान आदि तबाह हो गए हैं। इनमें कई प्रमुख हस्तियों के मकान भी शामिल हैं। लॉस एंजिलिस की आग की इसलिए भी चर्चा है क्योंकि यह पहली बार है कि जंगल की आग ने पहली बार इतने बड़े इलाके को अपनी चपेट में लिया है। खासकर अमेरिका जैसे देश में जहां तमाम संसाधन और सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन लॉस एंजिलिस की आग ने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति को भी घुटनों पर ला दिया है।