Loot From Medical Store Owner In Phagwara – Amar Ujala Hindi News Live

0
46


Loot From Medical Store Owner in Phagwara

जगरांव में लूट
– फोटो : संवाद

विस्तार


जन्माष्टमी की रात फगवाड़ा के गुरु हरगोबिंद नगर क्षेत्र में नकाबपोश तीन लुटेरे मात्र एक मिनट 7 सेकेंड में गन प्वाइंट पर एक मेडिकल स्टोर मालिक से हजारों रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। 

Trending Videos

गुरु हरगोबिंद नगर में स्थित बंसल मेडिकोज के मालिक रमेश कुमार बंसल ने बताया कि सोमवार रात जब वह दुकान पर थे तो 9 बजकर 25 मिनट पर दो नकाबपोश युवक उनकी दुकान में दाखिल हुए। गन से उन्हें डरा धमका कर आरोपी गल्ले में पड़े करीब 50 हजार रुपये लेकर बेखौफ फरार हो गए। लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दो लुटेरे दुकान के अंदर दाखिल हुए और एक बाहर मोटरसाइकिल पर तैयार खड़ा था। वारदात के बाद तीनों लुटेरे मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। लूट की इस घटना के बाद एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी जसप्रीत सिंह व थाना सिटी के प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। 

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन लुटेरे आए हैं जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करके लुटेरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लूट की वारदात के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here