Loot From Finance Company Employee In Dasuha – Amar Ujala Hindi News Live

0
111


Loot from finance company employee in Dasuha

Crime
– फोटो : istock

दसूहा के पोस्ट ऑफिस रोड पर शुक्रवार रात फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पिस्तौल दिखाकर लाखों रुपये की नकदी लूट ली गई। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि वह फ्यूजन माइक्रो में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है। फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की शाखा दसूहा में वह रात करीब 9:30 बजे ड्यूटी पर गया था।

वहां पर दो व्यक्तियों, जिनमें से एक मोना और एक सरदार था, ने उसके ऊपर पिस्तौल जैसा हथियार तान दिया और कहा कि तुम्हारे पास जितने भी पैसे हैं, निकालो, वरना तुम्हें गोली मार दूंगा। आरोपियों ने जबरदस्ती दो लाख 27 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा अलमारी में रखे 6000 रुपये निकाल कर भाग गए। आरोपियों का एक दोस्त बाहर अपनी मोटरसाइकिल पर खड़ा था। आरोपी उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जानकारी हासिल कर जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 379बी(2) आईपीसी और आर्म्स एक्ट 25-27-54-59 ए के तहत मामला दर्ज किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here