Lok Sabha Polls 2024: Jdu Candidate Will File Nomination On April 16 And Rjd Candidate On April 18 In Supaul – Amar Ujala Hindi News Live

0
80


Lok Sabha Polls 2024: JDU candidate will file nomination on April 16 and RJD candidate on April 18 in Supaul

समाहरणालय, सुपौल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार की सुपौल लोकसभा सीट पर सात मई को तीसरे चरण में वोटिंग होगी। इसको लेकर आज शुक्रवार से 19 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। हालांकि 14 और 17 अप्रैल को अवकाश की वजह से नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा। नामांकन सुपौल जिलाधिकारी के कार्यालय में होगा। वहीं, नामांकन प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी होगी। वाहनों और समर्थकों को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सौ मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने के लिए बेरिकेडिंग की जा रही है। वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों के लिए पंडाल लगाया गया है। नामांकन के दौरान प्रत्याशी समेत केवल पांच लोगों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नामांकन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, जिला उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध यादव ने बताया कि गुरुवार तक दो लोगों ने नामांकन के लिए एनआर कटवाया है। एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए एनआर शुल्क 12 हजार पांच सौ, जबकि अन्य अभ्यर्थियों के लिए 25 हजार रुपये निर्धारित है। इधर, नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट सहित शहर के सभी प्रमुख स्थल और चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले की विभिन्न सीमाओं पर 12 अंतर्राष्ट्रीय और 14 अंतरजिला चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

 

19 लाख 17 हजार 809 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

सुपौल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिले के सुपौल, पिपरा, निर्मली, छातापुर और त्रिवेणीगंज सहित मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर विधानसभा को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 17 हजार 809 है। इनमें सुपौल जिले की सभी विधानसभाओं में कुल मतदाता की संख्या 15 लाख 88 हजार 730 और सिंहेश्वर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 29 हजार 79 है। जिले में आठ लाख 21 हजार 307 पुरुष और सात लाख 67 हजार 392 महिला मतदाता हैं। इनमें नए वोटरों की संख्या 26,138 है। जबकि 12,045 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है। वहीं, सिंहेश्वर विधानसभा में एक लाख 70 हजार 755 पुरुष और एक लाख 58 हजार 315 महिला वोटर हैं।

      

लोकसभा क्षेत्र में बनाए जाएंगे 1,894 मतदान केंद्र

लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल जिले में 973 स्थानों पर 1,566 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें निर्मली विधानसभा में 324, पिपरा में 306, सुपौल में 311, छातापुर में 324 और त्रिवेणीगंज में 301 बूथ शामिल हैं। वहीं, सिंहेश्वर विधानसभा में कुल 328 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यानी सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,894 रहेगी। सुपौल में कोसी तटबंध के अंदर भी 73 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें छह ऐसे मतदान केंद्र शामिल हैं, जहां पहुंचने के लिए नदी की दो धाराओं को पार करना होगा।

 

16 को जदयू, 18 को राजद प्रत्याशी करेंगे नामांकन

सुपौल लोकसभा सीट से NDA ने जदयू सांसद दिलेश्वर कामत पर एक बार फिर भरोसा जताया है। वह 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। उसके बाद दिन के 11 बजे से सुपौल के गांधी मैदान में जनसभा करेंगे। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नीतीश मिश्रा, शीला मंडल और रत्नेश सदा शामिल होंगे।

वहीं, इस बार INDIA की ओर से मधेपुरा के सिंहेश्वर से राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं। चौपाल 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। उसके बाद सुपौल के गांधी मैदान में ही दिन के 11 बजे जनसभा करेंगे। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पहुंचने की संभावना है। चौपाल ने बताया कि अन्य कई बड़े नेता सभा में शामिल हो सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here