Lok Sabha : Four Supporters Of Candidate Pappu Yadav Arrested With Dummy Evm In Purnea, Thar Vehicle Seized – Amar Ujala Hindi News Live

0
122


Lok Sabha : Four supporters of candidate Pappu Yadav arrested with dummy EVM in Purnea, Thar vehicle seized

थार गाड़ी के साथ जब्त किये गए डमी ईवीएम।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पूर्णिया लोकसभा चुनाव की मतदान से 12 घंटे पहले सियासी हंगामा मच गया है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डमी ईवीएम एवं थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने की है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि देर रात्रि में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कुछ समर्थक थार गाड़ी के साथ घूम-घूम कर प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रात्रि में प्रचार करते हुए चार समर्थकों को डमी ईवीएम के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही थाड़ गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। मामला सहायक खजाँची थाना क्षेत्र का मामला है। 

दिन में भी हुआ था हंगामा 

दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पूर्णिया लोक सभा अंतर्गत प्रचार प्रसार बुधवार शाम 6:00 बजे ही थम गया था। पुलिस का कहना है कि आज दिन में भी पूर्णिया लोक सभा अंतर्गत कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र में  बिना अनुमति के ही पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ घूम रहे थे। साथ ही पप्पू यादव जिस गाड़ी से कोढ़ा में घूमते पाए गए, उन्हें चलाने की अनुमति भी नहीं दी गई थी। पप्पू यादव प्रशासन की अनुमति के बिना अपने समर्थकों के साथ चार गाड़ियों से भ्रमण करते पाए गए थे। जिसके बाद कटिहार डीएसपी अभिजीत सिंह ने पप्पू यादव के गाड़ी को जब्त कर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कराया। वहीं पप्पू यादव ने डीएसपी अभिजीत सिंह पर अपने पावर का दुरुपयोग और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here