पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश से प्रदेश के लोगों को इस बात की गारंटी दी कि उनका वोट सुरक्षित और मजबूत सरकार के हाथों में है। उन्होंने देवभूमि से अपने रिश्ते, राज्य के विकास और सभी वर्गों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं का प्रमुखता से जिक्र किया। इसके जरिये उन्होंने गढ़वाल मंडल के तीनों उम्मीदवारों की गारंटी पक्की करने की कोशिश की।
उन्होंने केंद्र में मजबूत और कमजोर सरकार के फर्क को बताया। कहा कि कमजोर और अस्थिर सरकारों में दुश्मन फायदा उठाते हैं और आतंकी घटनाएं बढ़ती हैं। उन्होंने यह संदेश दिया कि अब मजबूत सरकार है, तो यह सुरक्षा की गारंटी बन गई है। इसे उन्होंने अपनी सरकार में लिए गए तीन तलाक, अनुच्छेद 370, महिला आरक्षण सरीखे बड़े फैसलों के जरिये समझाने की कोशिश की। यह जताने का भी प्रयास किया कि दक्षिण के सागर तट से बदरी-केदार धाम की भूमि तक फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज है। उन्होंने फिर मजबूत सरकार के लिए चुनाव में समर्थन मांगा। साथ ही वादा किया वह 24 घंटे और सातों दिन काम के जरिये 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना चाहते हैं और यह विकसित उत्तराखंड के बिना संभव नहीं है।
उन्होंने उत्तराखंड की चुनावी सियासत में असर डालने वाले पूर्व सैनिक, महिला, युवा वर्ग को साधने की कोशिश की। पर्वतीय राज्य में पूर्व सैनिक एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है। पीएम ने वन रैंक वन पेंशन, सैनिकों की रक्षा के लिए दी जा रही बुलेटप्रूफ जैकेट का जिक्रकर यह जताने का प्रयास किया कि कांग्रेस राज में ये सब नहीं हो पाता। शायद वह हरिद्वार से लेकर सीमांत गांवों तक यह संदेश भी पहुंचाना चाहते थे कि उनकी सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने दून-दिल्ली के बीच फासला सिमटने, चारधाम ऑलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, यमुनोत्री, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे परियोजना, मानसखंड गलियारा में शामिल आदि कैलास व ओम पर्वत की अपनी यात्रा का जिक्र किया और इसके हेली सेवा से जुड़ने के बाद इससे पर्यटन सेक्टर को मजबूती मिलने की संभावना जताई।