Lok Sabha Elections 2024 Mock Poll Ban On Carrying Mobile Phones To Booth – Amar Ujala Hindi News Live

0
69


Lok Sabha Elections 2024 Mock poll ban on carrying mobile phones to booth

शिमला के कल्सटन में महिला बूथ को तैयार करती महिला कर्मचारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सभी 7992 पोलिंग बूथों पर शनिवार सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच पोलिंग टीमें मॉक पोल करेंगी। इस दौरान मशीनें जांची जाएंगी। मॉक पोल के दौरान सभी पार्टियों अथवा प्रत्याशियों के एजेंटों को मौजूद रहना होगा। 15 मिनट तक एजेंटों का इंतजार किया जाएगा, यदि एजेंट नहीं पहुंचते तो मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, कर्मचारियों को बूथ पर मोबाइल ले जाने पर रोक है।

शिमला जिले में चुनाव संबंधी निगरानी के लिए तैनात कर्मचारी और अधिकारी सुबह 4:45 बजे बैठक करने के बाद 5:00 बजे से कार्य शुरू कर देंगे। सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में पीडीएमएस, एनकोर, वेब कास्टिंग, रिपोर्ट कम्पाइलिंग, बोर्डिंग लॉजिंग, परिवहन सहित अन्य टीमें चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी या राजनीति दल वोट अपील नहीं कर सकेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here