Lok Sabha Election 2024 People Of Hoshiarpur Have Been Changing Mp For Last Seven Elections – Amar Ujala Hindi News Live

0
75


Lok Sabha Election 2024 people of Hoshiarpur have been changing MP for last seven elections

Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके साथ ही आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस ने भी सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। 

सभी राजनीतिक दल इस बार अलग-अलग चुनाव मैदान उतरे हैं, जिसके चलते मुकाबला कड़ा हो गया है। पंजाब की होशियारपुर सीट पर भी इस बार मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। यहां पर भी सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं। 

भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद सोमप्रकाश की पत्नी अनिता प्रकाश पर अपना दांव खेला है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए डॉ. राजकुमार चब्बेवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। 

वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने चार बार के विधायक व पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल और कांग्रेस ने यामिनी गोमर को अपना उम्मीदवार बनाया है। यामिनी पहले भी इस सीट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही इस सीट पर चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here