12:54 PM, 10-Apr-2024
राजीव चंद्रशेखर ने थरूर पर लगाया मानहानि का आरोप
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन पर हाल ही में एक टीवी चैनल पर भाजपा नेता के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में दावा किया गया है कि थरूर के बयान चंद्रशेखर की प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से दिए गए थे और उनकी टिप्पणियों ने तिरुवनंतपुरम के पूरे ईसाई समुदाय और उसके नेताओं पर कैश-फॉर-वोट गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर उनका अपमान किया है।
12:54 PM, 10-Apr-2024
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के हमले पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि राजनीतिक मंचों से ‘झूठ की बौछार’ करने से इतिहास नहीं बदलता। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कुछ जनसभाओं में कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है।’
12:06 PM, 10-Apr-2024
बाल-बाल बचे महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले महाराष्ट्र के भंडारा जिले में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। यहां एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने दावा किया कि घटना मंगलवार रात को हुई। इसमें संदेह की गुंजाइश है कि क्या यह उनकी जान लेने का प्रयास था? यह एक गंभीर घटना है। क्या भाजपा विपक्षी नेताओं को खत्म करके चुनाव जीतना चाहती है? महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे।
11:04 AM, 10-Apr-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में एक बार फिर तमिलनाडु पहुंचे। इस दौरान वेल्लोर में उनका स्वागत किया गया। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा।
10:56 AM, 10-Apr-2024
तमिलनाडु: पीएम का वेल्लोर में स्वागत किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेल्लोर में स्वागत किया गया। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH | PM Narendra Modi felicitated ahead of his address at a public rally in Vellore, Tamil Nadu#LokSabaElection2024 pic.twitter.com/lJejIlbBH3
— ANI (@ANI) April 10, 2024
10:33 AM, 10-Apr-2024
राज ठाकरे पर भड़के राउत
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के NDA में शामिल होने पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “…अब ऐसा अचानक क्या चमत्कार हो गया, ये बात हमें उन्हीं(राज ठाकरे) से पूछनी चाहिए। आप अचानक से पलटकर महाराष्ट्र के दुश्मनों को समर्थन दे रहे हो, आप जनता को क्या बताओगे? इसके पीछे क्या कारण है? कौन सी फाइल खोली है?…”
10:21 AM, 10-Apr-2024
तरनजीत सिंह संधू को ‘Y+’ श्रेणी का सीआरपीएफ सुरक्षा कवर
केंद्र सरकार ने पूर्व राजनयिक और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू को ‘Y+’ श्रेणी का सीआरपीएफ सुरक्षा कवर प्रदान किया है।
09:46 AM, 10-Apr-2024
पीएम मोदी तमिलनाडु में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। पीएम एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वेल्लोर और मेट्टुपालयम (कोयंबटूर) में रैलियों को संबोधित करेंगे। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और सहयोगी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की सौम्या अंबुमणि शामिल हैं। अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं पीएमके अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अंबुमणि रामदास की पत्नी सौम्या धर्मपुरी से चुनाव लड़ रही हैं।
09:45 AM, 10-Apr-2024
एनसीपी शरद गुट ने घोषित किए उम्मीदवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अब तक नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। महा युति में शरद पवार की पार्टी को 10 सीटें मिली हैं।
08:44 AM, 10-Apr-2024
कर्नाटक के मंगलूरु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आगामी रविवार को कर्नाटक के मंगलूरु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश महासचिव और विधायक वी. सुनील कुमार ने बताया कि राज्य में 26 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान को गति देने के लिए मोदी 14 अप्रैल को मंगलूरु पहुंचेंगे और यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।