Lok Sabha Election 2024 Live Phase Wise Polls Schedule Parties Candidates Result Congress Vs Bjp News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
124


06:36 PM, 16-Apr-2024

रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

भाजपा सांसद हेमामालिनी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को 48 घंटे प्रचार करने से रोक दिया है। इस दौरान सुरजेवाला प्रचार करते नहीं दिखेंगे, न ही कोई रैली या जनसंपर्क करेंगे। 

06:29 PM, 16-Apr-2024

सहारनपुर में योगी आदित्यनाथ का रोड शो

सहारनपुर में योगी आदित्यनाथ का रोड शो, जमकर उमड़ी भीड़। 

 

06:08 PM, 16-Apr-2024

बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के वाहन की ली तलाशी

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक के काफिले की तलाशी ली। निशिथ प्रमाणिक कूच बिहार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। कूच बिहार के दिनहाता नाका चेकिंग पर भाजपा उम्मीदवार की कार की तलाशी ली गई। हाल ही में आयकर विभाग ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली थी। पुलिस ने बताया कि यह एक रुटीन चेकिंग थी और तलाशी में कुछ नहीं मिला।  

 

05:40 PM, 16-Apr-2024

पीएम बोले- टीएमसी में तोलाबाज और गुंडों का राज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘TMC के बंगाल में किस चीज की परमिशन मिलेगी, किसकी परमिशन नहीं मिलेगी, ये कानून तय नहीं करता।  ये TMC के तोलाबाज और गुंडे तय करते हैं।  बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिलती।  उसके लिए श्रद्धालुओं को कोर्ट जाना पड़ता है।  लेकिन रामनवमी और दुर्गा पूजा की शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वालों को TMC सरकार ने पूरी परमिशन दे रखी है।’

05:02 PM, 16-Apr-2024

‘भगवान राम के मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वाले दल को जनता जवाब देगी’

केंद्रीय मंत्री और गुना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘जिस पार्टी ने अपने सिद्धांत से हटकर भगवान राम के मंदिर का निमंत्रण ठुकराया हो, उस दल को जनता आने वाले 4 जून को (जब चुनाव के नतीजे आएंगे) ठुकराकर उसे जवाब देगी।’

04:29 PM, 16-Apr-2024

‘टीएमसी जल्द घुटनों पर आएगी’

बंगाल की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि ‘TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी, गरीब अपनी मर्जी से चलने के लिए आजाद नहीं हैं, लेकिन ये चुनाव इन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित, आदिवासी, TMC के गुलाम नहीं हैं। आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बैठाने वाली TMC, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘बंगाल के विचार आज बीजेपी के विजन का हिस्सा है। अपने इसी विजन के साथ बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी का ये संकल्प पत्र मोदी का गारंटी कार्ड है। रायगंज का उत्साह ये बता रहा है कि बंगाल में ये नया साल नई आशा लेकर आया है…आज हर कोई यही कह रहा है कि 4 जून 400 पार….फिर एक बार मोदी सरकार।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारा सपना है कि पूर्वी भारत में भी बुलेट ट्रेन दोड़नी चाहिए।’

04:26 PM, 16-Apr-2024

आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची। 40 नामों में सीएम अरविंद केजरीवाल, सुनिता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा आदि का नाम शामिल है। 

04:23 PM, 16-Apr-2024

जमात-ए-इस्लामी हिंद के समर्थन वाली पार्टी ने केरल में दिया यूडीएफ को समर्थन

केरल की वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूडीएफ को समर्थन देने का एलान किया है। वेलफेयर पार्टी, जमात ए इस्लामी हिंद की राजनीतिक शाखा मानी जाती है। वेलफेयर पार्टी ने कहा कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलेंगी, जो संघ परिवार को सत्ता से बेदखल करने में अहम है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रजाक पालेरी ने कहा कि ‘वेलफेयर पार्टी की कार्यसमिति ने तय किया है 2019 के आम चुनाव की तरह उनकी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का समर्थन करेगी, जो कि INDIA गठबंधन की अहम पार्टी है।’

04:16 PM, 16-Apr-2024

‘बंगाल में भाजपा की वॉशिंग मशीन जोर-शोर से चल रही’, कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी भ्रष्ट नेताओं को टिकट दे रहे हैं और पूछा कि ऐसे प्रधानमंत्री कैसे भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बंगाल में भाजपा की वॉशिंग मशीन जोर-शोर से चल रही है। कांग्रेस के महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बंगाल में भाजपा की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब पीएम मोदी बंगाल में हैं तो एक सवाल है, क्या ईडी तापस रॉय को भूल गई है? क्या भाजपा गोरखालैंड को लेकर सिर्फ खोखले वादे कर रही है? क्या पीएम मोदी जस्टिस गांगुली को गांधी और गोडसे के बीच चुनने में मदद करेंगे?

03:00 PM, 16-Apr-2024

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…ये पहली रामनवमी है जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। मुझे पता है कि TMC ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव को रोकने के लिए पूरी कोशिश की। परन्तु जीत सत्य की ही होती है। इसलिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी।”

पीएम मोदी ने कहा कि यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा कर्ज़ है…आज भाजपा यहां आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है…भाजपा ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है…TMC जैसी पार्टी दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है…ये चुनाव इन्हें बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है और नहीं रहेंगे।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here