10:29 AM, 30-Apr-2024
‘तीसरी बार पीएम बनेंगे पीएम मोदी’- अजित पवार
INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘देश के 65% से ज्यादा लोग कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं…2019 में सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे थे लेकिन नीतीश कुमार अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं…अभी ऐसा तो कोई नाम नहीं है…आप राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से नहीं कर सकते।’ उन्होंने कहा, ‘लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोग सुन भी रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आत्मविश्वास से बता रहे हैं कि तीसरी बार लोगों को उन्हें क्यों मौका देना चाहिए…तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के लोगों ने तैयारी कर ली है।’
#WATCH पुणे: INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “…देश के 65% से ज्यादा लोग कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं…2019 में सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे थे लेकिन नीतीश कुमार अभी प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/wSL5dC1gyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
10:22 AM, 30-Apr-2024
‘हम 400 पार की तरफ बढ़ रहे हैं’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि पहले दो चरणों में भाजपा 100 से ज्यादा सीटें जीत रही है। एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि ‘पहले दो चरण के चुनाव के बाद हमारे आंतरिक सर्वेक्षण के आधार पर हम कह सकते हैं हम और हमारी सहयोगी पार्टियां 100 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगी और हमें विश्वास है कि हम 400 पार की तरफ बढ़ रहे हैं। अमित शाह ने ये भी कहा कि दक्षिण भारत में पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, “After two phases of elections, based on our internal assessment we can say that BJP and its allies have crossed over 100 (seats) and we are confident that we are moving towards our resolve of ‘400 paar’…As per initial trends, BJP is… pic.twitter.com/a62DiWKuzw
— ANI (@ANI) April 30, 2024
10:14 AM, 30-Apr-2024
Lok Sabha Election 2024 Live: ‘पहले दो चरणों में हम 100 से ज्यादा सीटें जीतेंगे’, अमित शाह ने किया दावा
आरक्षण के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस का इतिहास रहा है कि उन्होंने लोगों में डर फैलाकर उनके वोट लिए हैं। आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस वैसा ही कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने ही संविधान में संशोधन किए। भाजपा और पीएम मोदी ने लोगों को आरक्षण दिया है न कि उनसे छीना है।’
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says “…Rahul Gandhi lost elections in Amethi and ran away and now why is he thinking of running away from Wayanad? There is a sense of fear in his mind. This is because of the popularity of PM Modi…”
On the issue of reservation, he says… pic.twitter.com/4BMGHli90j
— ANI (@ANI) April 30, 2024