{“_id”:”67b15758d6828e36ae061074″,”slug”:”llc-ten-10-another-double-header-in-llc-ten-10-today-kanpur-chiefs-vs-mathura-warriors-agra-vs-bareilly-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LLC Ten 10: एलएलसी टेन-10 में आज एक और डबल हेडर, मथुरा वॉरियर्स के सामने कानपुर चीफ्स, आगरा की भिड़ंत बरेली से”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
एलएलसी टेन 10 – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित की जा रही एलएलसी टेन-10 लीग का आगाज हो चुका है। इसके मुकाबले लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं और फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आज एलएलसी टेन 10 का दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा। आज दो दो मैचों का तड़का लगेगा। पहला मैच मथुरा ब्रज वॉरियर्स और कानपुर चीफ्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच सुपरचैलेंजर्स आगरा और सुपरकिंग्स बरेली के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम पांच बजे से और दूसरा मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा।
Trending Videos
ईगल्स ने पैंथर्स को हराया
इससे पहले शनिवार को लखनऊ की दो टीमों की भिड़ंत में डेस्प्रिंग ईगल्स ने लखनऊ पैंथर्स पर 80 रन से बाजी मार ली। मैन ऑफ द मैच चित्रांश श्रीवास्तव और आदर्श सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी और ललित कुमार (3/3), जैद खान (3/9) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ईगल्स ने बड़ी जीत हासिल की। हालांकि पैंथर्स के लिए सलमान ने लीग की पहली हैट्रिक जड़ी, लेकिन यह काम नहीं आई। चित्रांश ने 22 गेंद में 37 और आदर्श की इतनी ही गेंदों में 34 रन की पारी के चलते ईगल्स ने सात विकेट पर 118 रन बनाए। ईगल्स लीग में सौ रन को पार करने वाली पहली टीम भी बनी। ललित-जैद ने पैंथर्स को नौ ओवर में 38 रन पर समेट दिया।
नोएडा की जीत, बुंदेलखंड को 4 विकेट से हराया
सुमित कोठारी की चार छक्कों की मदद से 36 रन की पारी की बदौलत नोएडा सुपरस्ट्राइकर्स ने बुंदेलखंड ब्लास्टर्स को चार विकेट से हरा दिया। कपिल (3/23) की गेंदबाजी से नोएडा ने झांसी को 8 विकेट पर 86 रन पर रोक दिया। मैन ऑफ द मैच सुमित की पारी से नोएडा छह विकेट पर 88 रन बनाकर चार गेंद शेष रहते जीत गया। बुंदेलखंड ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी।
नदीम शेख ने 19 गेंद में 26 रन बनाए। आठ ओवर में झांसी ने चार विकेट पर 54 रन बनाए थे, लेकिन हितेंद्र ने कपिल पर नौवें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ झांसी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हितेंद्र ने 11 गेंद में 23 रन बनाए। आयुष ने अंतिम ओवर में लगाए दो छक्के नोएडा को रजी (11) और सुमित ने अच्छी शुरुआत दिलाई। नोएडा को 5 ओवर में 44 रन बनाने थे। सुमित की पारी अहम रही और आयुष पाल ने अंत में 4 गेंद में दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर नोएडा को 9.2 ओवर में जीत दिला दी।