नंगे पांव 230 किमी पैदल स्नेहा कांवड़ लेकर वापस पहुंची।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
24 लीटर गंगा जल की कांवड़ उठाकर नंगे पांव नन्हीं स्नेहा (14) वापस राजबन पहुंच गईं हैं। उनका कहना है कि भोले शंकर ने उनकी राह आसान कर दी। वे पहली बार कांवड़ लेकर आ रही हैं। उन्होंने भोले नाथ से कामना की कि पिछले साल राजबन क्षेत्र में आपदा से वे रक्षा करें। राजबन के प्रवीण कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को राजबन लॉ देवी मंदिर से करीब 20 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार को निकला। दल में 9वीं की छात्रा स्नेहा (14), अरुण (9), विशाल (10) और पंकज (12) पहली बार कांवड़ लेने साथ चले। दल ने दोनों तरफ की यात्रा में करीब 230 किमी की दूरी तय की है। स्नेहा प्रथम बार गंगाजल लेने गई। पैदल नंगे पांव ही करीब 24 लीटर गंगाजल लेकर आई हैं।
स्नेहा कहती हैं कि करीब 230 किलोमीटर की यात्रा का पता ही नहीं चला। मन में शिव भगवान के प्रति आस्था है। साथ में गांव से ही कुछ छोटे साथी भी थे। अपने लिए बिना किसी भी मन्तत के वह बाबा की मर्जी से कांवड़ लेने गई। 31 जुलाई रात को वापस राजबन ला देवी मंदिर गंगाजल लेकर पहुंचीं। शुक्रवार को सावन महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर राजबन में गंगाजल चढ़ाया जाएगा।