List Of Marquee Players In Ipl 2025 Auction Includes Rishabh Pant, Arshdeep Singh, Shreyas Iyer, Jos Buttler – Amar Ujala Hindi News Live

0
18


List Of Marquee players in IPL 2025 Auction includes Rishabh Pant, Arshdeep Singh, Shreyas Iyer, Jos Buttler

1 of 13

आईपीएल 2025 नीलामी
– फोटो : IPL/BCCI

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसमें सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। उनके लिए दिल्ली, चेन्नई और गुजरात के बीच लड़ाई देखने को मिली। इसके अलावा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। वे 25+ करोड़ का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए। 

क्या होते हैं मार्की खिलाड़ी ?

मार्की खिलाड़ी वह खिलाड़ी होते हैं, जिन पर ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय होते हैं और अधिकतर टीमें इन्हें खरीदना चाहती हैं। आमतौर पर ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा नाम बना चुके होते हैं। आईपीएल की नीलामी से पहले सभी टीमें बीसीसीआई को उन खिलाड़ियों के नाम देती हैं, जिन्हें वो मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहती हैं। जिन बड़े खिलाड़ियों को अधिकतर टीमें खरीदना चाहती हैं। उन्हें ही मार्की खिलाड़ियों की सूची में रखा जाता है। आमतौर पर मार्की खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगती है और नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी भी इन्हीं में से कोई एक होता है। इस साल नीलामी में भी ऐसा ही हुआ है।

संबंधित वीडियो

यहां हम बता रहे हैं कि किन 12 मार्की खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में सबसे पहले बोली लगी..




List Of Marquee players in IPL 2025 Auction includes Rishabh Pant, Arshdeep Singh, Shreyas Iyer, Jos Buttler

2 of 13

आईपीएल 2025 नीलामी
– फोटो : IPL/BCCI

जोस बटलर (इंग्लैंड):

जोस बटलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उनके लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होड़ देखने को मिली। इस बीच लखनऊ सुपरजाएंट्स भी दौड़ में शामिल हुई और उसकी गुजरात से भिड़ंत देखने मिली। अंत में गुजरात ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था। 

बटलर इस पीढ़ी के बेहतरीन सफेद गेंद के बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 427 टी20 में 11,929 रन, आठ शतक और 83 अर्धशतक हैं। इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान वह टी20 विश्व कप भी जीत चुके हैं। बटलर ने 2018 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के साथ अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएल में खुद के लिए एक नाम बनाया। 2018 से राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर ने 41.84 की औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट से 3,055 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रहा।

वह टीम के अब तक के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 में वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने 17 मैचों 863 मैचों 149 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। इनमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रहा। पिछले सीजन में बटलर ने 11 मैच में 39.88 की औसत से 359 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। बटलर ने 2016-17 तक मुंबई इंडियंस (एमआई) का भी प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 24 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 527 रन बनाए। उन्होंने 2017 में उनके साथ खिताब जीता था।


List Of Marquee players in IPL 2025 Auction includes Rishabh Pant, Arshdeep Singh, Shreyas Iyer, Jos Buttler

3 of 13

श्रेयस अय्यर
– फोटो : BCCI

श्रेयस अय्यर (भारत):

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगी। उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। वह इस टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं। वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन ऋषभ पंत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रेयस ने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा था, जिन्हें पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, पंत ने श्रेयस को पीछे छोड़ दिया।

श्रेयस के लिए पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई हुई। इसके बाद कोलकाता ने नाम पीछे ले लिया और फिर पंजाब किंग्स की एंट्री हुई। फिर दिल्ली और पंजाब के बीच उन्हें खरीदने के लिए लड़ाई चली। इस तरह वह 20 करोड़ और फिर स्टार्क और 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए। इतना ही नहीं वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। वह नीलामी इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके लिए 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी। इसके बाद पंत पर भी 25+ करोड़ रुपये की बोली लगी।

अपने आईपीएल करियर में अय्यर ने 31.67 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.96 का है और उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का है। केकेआर के लिए अपने पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 39.00 की औसत और 146 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं।


List Of Marquee players in IPL 2025 Auction includes Rishabh Pant, Arshdeep Singh, Shreyas Iyer, Jos Buttler

4 of 13

ऋषभ पंत
– फोटो : IPL/BCCI

ऋषभ पंत (भारत):

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। 2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते दिखेंगे। पंत हाल फिलहाल में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कार दुर्घटना के बाद वापसी करते हुए खूब रन बनाए थे। लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है। पंत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है जो थोड़ी देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे। 

पंत ने 2016 से अपने अब तक के पूरे आईपीएल करियर के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए 110 मैचों में 35.31 की औसत से एक शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3,284 रन बनाए हैं। उन्हें 2021 में टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था और उसी सीजन में उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।

2022 में पंत कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। इसी साल आईपीएल में उन्होंने वापसी की थी। पंत साल 2024 में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 13 मैचों में 40.54 के औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं और नाबाद 88 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।


List Of Marquee players in IPL 2025 Auction includes Rishabh Pant, Arshdeep Singh, Shreyas Iyer, Jos Buttler

5 of 13

आईपीएल 2025 नीलामी
– फोटो : BCCI

कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका):

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रबाडा पहले पंजाब के लिए खेलते थे, लेकिन पंजाब ने रबादा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। उन्होंने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 71 विकेट लिए हैं। वह इस साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा रहे थे और नौ मैचों में 13 विकेट लिए थे। रबाडा ने दुनिया भर में टी20 लीग और प्रतियोगिताएं खेली हैं और 211 मैचों में 264 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 80 मैचों में 117 विकेट लिए हैं। 2022-2024 तक पीबीकेएस के साथ उन्होंने 41 मैचों में 30 विकेट लिए, जबकि डीसी के साथ 2017-2021 तक उन्होंने 76 मैचों में 50 विकेट लिए। पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन में 11 मैचों में उन्होंने 33.81 की औसत से 11 विकेट लिए।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here