Leaders To Hover Like Vultures Saysjharkhand Cm In Apparent Dig At Bjp Parivartan Yatras – Amar Ujala Hindi News Live

0
33


Leaders to hover like vultures saysJharkhand CM in apparent dig at BJP Parivartan Yatras

हेमंत सोरेन
– फोटो : ANI

विस्तार


झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले भाजपा राज्य में शुक्रवार से परिवर्तन यात्राएं शुरू कर रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे राज्यों के नेता यहां गिद्ध की तरह मंडराते और सांप्रदायिक तनाव फैलाते नजर आएंगे। एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता ने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश के नेता इस राज्य के प्रत्येक गांव में नजर आएंगे और वे धर्म और जाति के नाम पर सांप्रदायिक दंगा फैलाएंगे। 

Trending Videos

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “झारखंड में गिद्धों का झुंड आ रहा है, इससे सतर्क रहें। वे पूरे राज्य में घूमेंगे। आप गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नेताओं को यहां देखेंगे, जो धर्म और जाति के नाम पर दंगा फैलाएंगे।” उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव अमीर और गरीब के बीच की लड़ाई है। सीएम सोरेन ने कहा, “एक तरफ पूंजीपतियों का एक समूह है और दूसरी तरफ आदिवासी, गरीब, दलित और पिछड़े लोग हैं।”

बता दें कि भाजपा ने झारखंड में परिवर्तन यात्रा लॉन्च की। इसका उद्देश्य झामुमो सरकार की विफलताओं को उजागर करना और राज्य की सत्ता से इनकी सरकार को बाहर करना है। ये यात्राएं 20 सितंबर से तीन अक्टूबर तक 24 जिलों के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में 5,400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here