Ldf Mla Pv Anwar Booked By Kerala Police For Remarks Against Rahul Gandhi – Amar Ujala Hindi News Live

0
84


LDF MLA PV Anwar booked by Kerala police for remarks against Rahul Gandhi

राहुल गांधी
– फोटो : एएनआई

विस्तार


केरल में एलडीएफ के विधायक पीवी अनवर के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान के बाद सियासी तूफान आ गया है। अनवर ने राहुल को निचले-स्तर का नागरिक बताते हुए उनका ‘डीएनए टेस्ट’ कराने की मांग की थी। बढ़ते विवाद के बीच, विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

गांधी सरनेम से बुलाए जाने लायक नहीं राहुल

नीलांबुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अनवर ने 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मैं वायनाड का पार्ट हूं, जो कि राहुल गांधी का क्षेत्र है। मैं उनका सरनेम गांधी नहीं बुला सकता। वह इतनी निचले-स्तर के नागरिक बन गए हैं, जो कि गांधी सरनेम से बुलाए जाने लायक नहीं है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। पिछले दो दिनों से यह देश के लोग कह रहे हैं।’

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

एफआईआर के अनुसार, मजिस्ट्रेट अदालत के निर्देश पर शुक्रवार को एलडीएफ विधायक के खिलाफ नट्टुकल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। अनवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट अदालत ने यह फैसला वकील बैजू नोएल रोसारियो की शिकायत पर लिया है। 

विजयन के खिलाफ राहुल ने की थी टिप्पणी

दरअसल, अनवर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की वजह से भड़के हुए थे। राहुल ने केरल में हाल की रैलियों में यह मुद्दा उठाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के कई आरोपों के बावजूद विजयन से पूछताछ क्यों नहीं की है और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। वहीं, अनवर की टिप्पणी को विजयन ने सही ठहराते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता आलोचना से परे व्यक्ति नहीं हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here