Lawyer Dies In Accident In Abohar – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


Lawyer dies in accident in Abohar

मृतक वकील
– फोटो : फाइल

विस्तार


अबोहर मलोट मार्ग पर बुधवार रात को हुए एक सड़क हादसे में युवा वकील की मौत हो गई। वकील का पांच दिन पहले ही विवाह हुआ था।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार गांव चननखेड़ा निवासी एडवोकेट सुजोत बराड़ (26) की पांच दिन पहले ही गांव दलमीरखेड़ा निवासी लड़की से श्रीगंगानगर के एक पैलेस में धूमधाम से शादी हुई थी। सुजोत मार्केट कमेटी अबोहर के पूर्व चेयरमैन राजिंदर बराड़ का भतीजा था। 

बुधवार रात एडवोकेट सुजोत बराड़ अपनी थार में मलोट रोड की ओर से आ रहा था। जब वह गोबिंदगढ़ पुल के निकट बने बीआर विला पैलेस के पास पहुंचा तो उसकी थार एक ट्राली से टकरा गई। हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बठिंडा मैक्स अस्पताल ले गए जहां देर रात उसकी मौत हो गई। 

इस घटना के बाद गांव चननखेड़ा और बार एसोसिएशन के वकीलों में शोक की लहर दौड गई। अबोहर के वकीलों ने शोक स्वरूप कामकाज बंद रखा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here