Lawrence Bishnoi Interview Vip Treatment To Lawrence Midnight Shopping In The Mall Of Chandigarh – Amar Ujala Hindi News Live

0
30


Lawrence Bishnoi Interview VIP treatment to Lawrence midnight shopping in the mall of Chandigarh

लॉरेंस बिश्नोई
– फोटो : फाइल

विस्तार


पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर समेत कई मामलों में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इंटरव्यू मामले में पुलिस की मिलीभगत के कई खुलासे हुए हैं। इंटरव्यू करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने रिश्वत ली थी। वहीं लॉरेंस को वीआईपी ट्रीटमेंट दी गई थी। 

Trending Videos

पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि एसआईटी की जांच में यह भी सामने आया है कि सीआईए खरड़ के पूर्व थाना प्रभारी ने इस इंटरव्यू की एवज में रिश्वत ली थी, जिसे लेकर एसआईटी आने वाले दिनों में पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा कई मामलों में दिल्ली में पेशी के दौरान लॉरेंस पुलिस अफसरों को वीआईपी ट्रीटमेंट भी उपलब्ध कराता था। हरियाणा से दिल्ली के रास्ते में कई फाइव स्टार होटलों में गुप्त तरीके से पुलिस को महंगी शराब मुहैया कराई गई थी। यहां तक कि चंडीगढ़ के एक नामी मॉल से लॉरेंस के लिए देर रात करीब डेढ़ बजे ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग तक कराई गई। पुलिस वालों को भी महंगे कपड़े, ब्रांडेड जूते और परफ्यूम की खरीदारी कराई गई।

लॉरेंस के इंटरव्यू मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) खरड़ के पूर्व थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें डीएसपी व एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने हाईकोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश बाद मोहाली के साइबर क्राइम डिवीजन में केस दर्ज कराया है।

स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार के नेतृत्व में लॉरेंस के इंटरव्यू मामले को लेकर एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी ने बीते दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में यह खुलासा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई का पहला इंटरव्यू सीआईए के खरड़ थाने में हुआ था, जबकि दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जेल में हुआ था। सितंबर 2022 में रिकॉर्ड किए गए इस इंटरव्यू को सात माह बाद मार्च, 2023 में प्रसारित किया गया था। एसआईटी की जांच में यह सामने आया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जब एक मामले की पूछताछ के लिए सीआईए खरड़ में था, तब उसे मोबाइल फोन भी मुहैया कराया गया था। सीआईए खरड़ की सुरक्षा के बीच गैंगस्टर लॉरेंस ने गुजरात और तिहाड़ जेल में बंद अपने गुट के कई लोगों से बातचीत की थी।

एसआईटी खंगालेगी आरोपी अफसरों की भूमिका

सीआईए खरड़ थाना में हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में अब एसआईटी आरोपी अफसरों से पूछताछ करेगी। इन अफसरों की इंटरव्यू को लेकर सभी पहलुओं और भूमिका की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है जब लॉरेंस सीआईए खरड़ में था, तब उसके गैंग के दो से तीन लोग उससे मिलने तक सीआईए थाने पहुंचे थे, इन पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here