Lakshya Sen Can Lead Uttarakhand Team Will Be Flag Bearer Of State Association National Sports National Games – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Lakshya Sen can lead Uttarakhand team will be flag bearer of state association National Sports National Games

लक्ष्य सेन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

विस्तार


38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड टीम की अगुवाई ओलंपियन लक्ष्य सेन कर सकते हैं। खेल निदेशालय ने अभी तक नाम तय नहीं किया है, सेन समेत उन सभी खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा है, जिन्होंने ओलंपिक में राज्य की ओर से प्रतिभाग किया।

Trending Videos

सेन का प्रदर्शन ओलंपिक में उत्कृष्ट रहा और हाल में चीन में कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि भी हासिल की, इसलिए उन्हें राज्य खेल संघ के ध्वज की अगुवाई सौंपी जा सकती है। उद्घाटन समारोह में राज्य के सभी खिलाड़ी उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित रहेंगे। इस पर भी उत्तराखंड ओलंपिक संघ विचार कर रहा है।

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आगाज पर भव्य समारोह होगा, जिसमें राज्य के ओलंपियन खिलाड़ी ध्वज वाहक हो सकते हैं, हालांकि उनके नामों पर विचार जारी है, सभी की सहमति से जिस खिलाड़ी का नाम सामने आएगा, उन्हें राज्य ध्वज की अगुवाई सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: राज्य  के लिए सौगात राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी…तैयार होगा ढांचा, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वेश-भूषा निश्चित तौर पर राज्य की परंपरा का प्रतिनिधित्व करेगी। वह प्रतीक चिन्ह के तौर पर लॉन्च हो चुकी जर्सी से भी सुसज्जित होंगे। इस पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here